दवा बनाने वाली कंपनी अरबिंदो फार्मा को अमेरिकी खाद्य एवं औषधि प्रशासन (यूएसएफडीए) से एचआईवी संक्रमित वयस्कों के उपचार के लिए जेनेरिक दवाओं के वितरण के लिए अनुमति मिल गई है। कंपनी ने बताया कि दिसंबर 2011 तक इन दवाओं का कारोबार करीब 12.5 करोड़ डॉलर का था। एचआईवी संक्रमित वयस्कों के उपचार में कारगर दोनों दवाओं को हैदराबाद स्थित तीसरी इकाई में बनाने की अनुमति दी गई है।