बिजली क्षेत्र की निजी कंपनी टाटा पावर को वित्त वर्ष 2011-12 की अंतिम तिमाही में 628.75 करोड़ रुपये का समग्र नुकसान उठाना पड़ा है। इसके बावजूद कंपनी के निदेशक मंडल ने एक रुपये के अंकित मूल्य वाले शेयर पर 1.25 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है। वित्त वर्ष 2010-11 की अंतिम तिमाही में कंपनी ने 625.02 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ अर्जित किया था।
कंपनी ने बताया कि 31 मार्च 2012 को समाप्त तिमाही में समग्र कुल आय 39.17 प्रतिशत बढ़कर 7,127.69 करोड़ रुपये हो गया है। इससे पहले 31 मार्च 2011 को समाप्त तिमाही में समग्र कुल आय 5,121.06 करोड़ रुपये रही थी। निराशाजनक नतीजों की घोषणा के बाद कंपनी के शेयरों को बाजार में तगड़ी मार पड़ी। कारोबार के दौरान इसने पांच फीसदी तक की गिरावट झेली। हालांकि बाद में कुछ सुधर कर 1.99 फीसदी के नुकसान के साथ यह 88.65 के भाव पर बंद हुआ।