वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री आनंद शर्मा ने कहा कि बोर्ड ऑफ ट्रेड (बीओटी) की बैठक में मिले सुझाव वार्षिक विदेश व्यापार नीति में नजर आएंगे। आगामी पांच जून को विदेश व्यापार नीति की घोषणा की जाएगी। शर्मा की अध्यक्षता में देश के प्रमुख उद्योगपतियों की हुई बैठक में देश की अर्थव्यवस्था के समक्ष संकट और चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक के बाद शर्मा ने बताया कि जो सुझाव सामने आए हैं, उनमें से कुछ पांच जून को घोषित की जाने वाली वार्षिक विदेश व्यापार नीति में दिखाई देंगे। 2014 के लिए 500 अरब डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की चुनौतियों का जिक्र करते हुए कहा कि पश्चिम देशों और यूरो जोन के संकट के दौर में इसको प्राप्त करना एक बड़ी चुनौती होगी। बैठक में मौजूद उद्यमियों में आईटीसी के अध्यक्ष वाईसी देवेश्वर, आईसीआईसीआई की एमडी चंदा कोचर, सीआईआई के अध्यक्ष एडी गोदरेज, फिक्की अध्यक्ष राजीव कुमार, एसोचैम अध्यक्ष राजकुमार धूत मौजूद थे। बोर्ड के सदस्यों में शामिल कई प्रमुख उद्योगपति बैठक में शामिल नहीं हुए।