देश की सबसे बड़ी रीयल्टी कंपनी डीएलएफ का गत 31 मार्च को समाप्त तिमाही में समग्र शुद्ध मुनाफा 39 फीसदी गिरकर 211.70 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्तवर्ष की इसी अवधि में कंपनी ने 344.54 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया था।
2011-12 की चौथी तिमाही में कंपनी की कुल परिचालन आमदनी मामूली रूप से गिरकर 2,616.78 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह आंकड़ा 2,683.09 करोड़ रुपये था। वित्त वर्ष 2011-12 में कंपनी का शुद्ध लाभ 27 फीसदी घटकर 1,200.82 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष में शुद्ध लाभ 1,639.61 करोड़ रुपया रहा था।