सेल्युलर ऑपरेटर वीडियोकॉन टेलीकम्यूनिकेशंस लिमिटेड दूरसंचार क्षेत्र में चालू वित्त वर्ष के दौरान 1,200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त निवेश करेगी। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एवं निदेशक अरविंद बाली ने बताया कि कवरेज विस्तार और कनेक्टिविटी क्षमता बढ़ाने की परियोजनाएं मुख्यत: पंजाब, हरियाणा, गुजरात, मध्यप्रदेश, मुंबई और तमिलनाडु सर्किल में शुरू की जाएंगी। यहां कंपनी की उपस्थिति बेहतर है।
कुल प्रस्तावित निवेश में से लगभग 490 करोड़ रुपये पंजाब में मोबाइल सेवाओं के विस्तार पर खर्च किए जाएंगे। दूसरी ओर, कंपनी ने डाटा प्रबंधन सेवाओं के लिए पंजाब सर्किल में ‘कनेक्ट’ ब्रांड के तहत डाटा प्रबंधन क्षेत्र में एशिया की अग्रणी कंपनी कंट्रोलएस के साथ करार हुआ है।