आयकर विभाग ने किंगफिशर एयरलाइंस के खाते बहाल कर दिए हैं। आयकर विभाग ने टैक्स बकाया न चुकाने पर कंपनी के दो खाते 24 मई को सील कर दिए थे।
हालांकि किंगफिशर ने आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद कहा था कि कंपनी पर कोई टैक्स बकाया नहीं है। आयकर विभाग ने किंगफिशर को 342 करोड़ रुपए की वसूली के लिए नोटिस दिया था, लेकिन बकाया टैक्स नहीं चुकाने पर आयकर विभाग ने किंगफिशर के खाते सील कर दिए थे। कंपनी को हर हफ्ते 9 करोड़ रुपए का बकाया चुकाना है।