एक्सिस बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए बचत खाते में मिनिमम बैलेंस के लिए तिमाही औसत के फार्मूले को बरकरार रखा है। बैंक ने बचत खाते के अपने ग्राहकों के लिए तीन तरह की व्यवस्था रखी है। बैंक ने मेट्रो व शहरी क्षेत्रों में ग्राहकों के बचत खाते में तिमाही औसत मिनिमम बैलेंस 10 हजार रुपये, अर्धशहरी क्षेत्र के लिए 5,000 रुपये और ग्रामीण क्षेत्र के लिए 2,500 रुपये निर्धारित किया है।
बैंक ने आधिकारिक तौर पर स्पष्ट किया है कि तिमाही आधार पर निर्धारित औसत नहीं रखने वाले मेट्रो और शहरी ग्राहकों से 750 रुपये वसूले जाएंगे। ग्रामीण क्षेत्रों के ग्राहकों के लिए यह शुल्क 500 रुपये है।