भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने सीमित अवधि वाली सिंगल प्रीमियम नॉन-लिंक्ड नई पॉलिसी ‘जीवन वैभव’ शुरू की है। इस योजना में जोखिम सुरक्षा बीमा राशि के बराबर है और ग्राहक द्वारा चुने गए प्रीमियम के लगभग दोगुनी राशि है। इसमें न्यूनतम बीमा धन की सीमा 2 लाख रुपये है जिसके लिए प्रीमियम 95,210 रुपये देना होगा।
अधिकतम निवेश की कोई सीमा नहीं है। इसमें आठ साल से लेकर 65 साल उम्र तक ग्राहक निवेश कर सकते हैं। योजना के तहत पॉलिसी अवधि 10 वर्ष है। बीमित व्यक्ति की असामयिक मृत्यु की स्थिति में उसे पूर्ण बीमा राशि प्राप्त होगी, जो उसके निवेश की लगभग दोगुनी होगी। जबकि योजना की अवधि पूरी होने की स्थिति में पूर्ण बीमित राशि अन्य निर्धारित लाभों के साथ प्राप्त होगी। इस योजना पर कर्ज की सुविधा योजना के एक साल पूरा होने के बाद प्राप्त होगी।