सरकार ने जनरल प्रोविडेंट फंड (जीपीएफ) और इसी तरह के अन्य फंड पर वर्ष 2012-13 के लिए ब्याज दर बढ़ाकर 8.8 फीसदी कर दी है। सरकार के इस कदम से लाखों कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। दिसंबर 2011 से मार्च 2012 तक की अवधि के लिए इस तरह के फंड के लिए ब्याज दर 8.6 फीसदी थी, जबकि वर्ष 2011 में अप्रैल से लेकर दिसंबर तक ब्याज दर 8 फीसदी थी।
वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा है कि वर्ष 2012-13 के लिए जीपीएफ, कंट्रीब्यूटरी प्रोविडेंट फंड, ऑल इंडिया सर्विसेज प्रोविडेंट फंड, स्टेट रेलवे प्रोविडेंट फंड और जीपीएफ (डिफेंस सर्विसेज) और इसी तरह के अन्य फंड के लिए ब्याज दर बढ़ाई गई है। इन सभी फंड के खाता धारकों को बढ़ी ब्याज दर का लाभ मिलेगा।