पेट्रोल की महंगाई के बाद रुपये में रिकॉर्ड गिरावट का बुरा असर अब कारों पर भी दिखने वाला है। आशंका जताई जा रही है कि टोयोटा और जनरल मोटर्स जून में अपनी कारों की कीमतें बढ़ा सकती हैं। कहा जा रहा है कि डॉलर के मुकाबले रुपये की कीमत में रिकॉर्ड गिरावट के चलते कंपनियां दाम बढ़ाने को मजबूर हैं।
जनरल मोर्टस भी बढ़ाएगा कीमतें
सूत्रों के मुताबिक टोयोटा अपनी कारों की कीमतों में 1 जून से 2 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकती है। कंपनी के आला अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि रुपये की कीमत में गिरावट के चलते कंपनी के परिचालन पर गहरा असर पड़ा है। इसके चलते 1 जून से कीमतों में इजाफा किया जा सकता है। जनरल मोटर्स भी जल्द ही कारों की कीमतों में बढ़ोतरी का एलान कर सकती है।
रुपये की गिरावट से बढ़ा आयात मूल्य
अधिकारियों का बताना है कि इनोवा और फॉरच्यूनर के लिए कंपनी को तकरीबन 50 फीसदी कल-पुर्जे आयात करने होते हैं, जबकि इटिऑस के लिए 30 फीसदी आयातित पुर्जे लग रहे हैं। ऐसे में रुपये की कीमत में गिरावट के चलते कंपनी को आयात के बदले ज्यादा रकम चुकानी पड़ रही है।
दूसरी ओर जनरल मोटर्स इंडिया भी कीमतें बढ़ाने की तैयारी में है। कंपनी के आला अधिकारियों की ओर से मिली सूचना के मुताबिक फिलहाल रुपये की कीमत में गिरावट के चलते होने वाले नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आकलन के बाद ही कंपनी तय करेगी कि कितनी दाम बढ़ोतरी करनी है।