Hindi News
›
City & states
›
Union Home Minister Amit Shah at Deoghar no tax on income up to Rs 7 lakhs
{"_id":"63de338f3eb522762422990d","slug":"union-home-minister-amit-shah-at-deoghar-no-tax-on-income-up-to-rs-7-lakhs-2023-02-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: देवघर में गरजे गृह मंत्री शाह, बोले- झारखंड सरकार देश में सबसे भ्रष्ट, जनता इसे सत्ता से हटा देगी","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: देवघर में गरजे गृह मंत्री शाह, बोले- झारखंड सरकार देश में सबसे भ्रष्ट, जनता इसे सत्ता से हटा देगी
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: निर्मल कांत
Updated Sat, 04 Feb 2023 05:45 PM IST
सार
केंद्रीय गृह मंत्री ने देवघर में 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नैनो यूरिया संयंत्र और भारतीय किसान उर्वरक सहकारी की टाउनशिप की आधारशिला रखी। यह भारत का पांचवां नैनो यूरिया संयंत्र होगा।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को झारखंड के देवघर में विजय संकल्प रैली को संबोधित किया। उन्होंने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार देश में सबसे भ्रष्ट सरकार है। इसे लोग उखाड़ फेंकेंगे।
आदिवासी लड़कियों की हत्या को लेकर उन्होंने कहा कि सोरेन सरकार तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि झारखंड में जनसांख्यिकीय परिवर्तन हो रहा है। आदिवासियों का प्रतिशत घट रहा है। उन्होंने कहा कि जामताड़ा और देवघर साइबर क्राइम के हब बन गए हैं, लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भारत सरकार की सभी मदद को नजरअंदाज कर दिया है। 2024 में हम लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतेंगे और पूर्ण बहुमत के साथ विधानसभा चुनाव भी जीतेंगे।
#WATCH | Union Home Minister & BJP leader Amit Shah calls Hemant Soren’s Jharkhand Govt the most ‘corrupt’ govt in India, during an address in Deoghar, Jharkhand pic.twitter.com/cq92u5t9ch
उन्हें केंद्रीय बजट पर कहा कि इस केंद्रीय बजट में 7 लाख रुपये तक की आय पर कोई टैक्स नहीं लगेगा। हमारे आदिवासियों के लिए 740 एकलव्य मॉडल स्कूल स्थापित किए जाएंगे और 38,000 शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सहयोग को बढ़ावा देने के लिए पीएम मोदी ने इस बजट में कई योजनाएं पेश की हैं। उत्पादन के क्षेत्र में सहयोग पर 26 फीसदी टैक्स लगता था, अब इसे घटाकर 15 फीसदी कर दिया गया है।
शाह ने कहा कि सहकारिता मंत्रालय के गठन के बाद हमने देशभर में सहकारी समितियों के लिए एक डाटा बैंक स्थापित किया। यह पहचान की गई है कि किस पंचायत के अंतर्गत कोई पीएसी या कोई डेयरी नहीं है, या कोई मत्स्य सहकारी समिति नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि हमने इस बजट के तहत एक कार्यक्रम बनाया है और एक बड़ी राशि आवंटित की गई है ताकि 5 वर्षों के भीतर 2 लाख बहु-आयामी पीएसी पंजीकृत हों।
केंद्रीय गृह मंत्री ने रखी 450 करोड़ की लागत के नैनो यूरिया संयंत्र की आधारशिला
केंद्रीय गृह मंत्री ने देवघर में 450 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नैनो यूरिया संयंत्र और भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) की टाउनशिप की आधारशिला रखी। यह भारत का पांचवां नैनो यूरिया संयंत्र होगा।
विज्ञापन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल गुजरात में दुनिया के पहले नैनो यूरिया संयंत्र का उद्घाटन किया था। संयंत्र की आधारशिला रखते हुए शाह ने कहा, नैनो यूरिया से किसानों को फायदा होगा और इसे पहले ही पांच देशों को निर्यात किया जा रहा है।
नैनो यूरिया फसल उत्पादकता, मृदा स्वास्थ्य और उपज की पोषण गुणवत्ता में सुधार करता है और इसका उद्देश्य पारंपरिक यूरिया के असंतुलित और अत्यधिक उपयोग का समाधान करना है। इफको के प्रबंध निदेशक यू एस अवस्थी ने कहा कि संयंत्र अगले साल दिसंबर में चालू होने वाला है। अवस्थी ने कहा कि संयंत्र का निर्माण 300 करोड़ रुपये की लागत से और टाउनशिप का निर्माण 150 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।