लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   City & states ›   Jharkhand: 6 cops suspended, FIR lodged after death of infant during raid

Jharkhand: छापेमारी के दौरान नवजात की मौत मामले में छह पुलिसकर्मी सस्पेंड, एफआईआर दर्ज

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: कुमार विवेक Updated Thu, 23 Mar 2023 09:19 PM IST
सार

Jharkhand: गिरिडीह एसपी ने बुधवार को कहा था कि बुधवार को कहा था कि चार से पांच पुलिसकर्मी मृतक नवजात के दादा भूषण पांडे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामील कराने गए थे।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच के आदेश दिए थे।

Jharkhand: 6 cops suspended, FIR lodged after death of infant during raid
झारखंड में नवजात की मौत मामले में छह पुलिसकर्मी सस्पेंड। - फोटो : social media

विस्तार

झारखंड के गिरिडीह जिले में छापेमारी के दौरान कथित तौर पर पुलिसकर्मियों के जूतों से कुचलकर एक शिशु की मौत के बाद छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। 



एक अधिकारी ने बताया है कि प्रारंभिक जांच के बाद पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है और नवजात के परिवार के सदस्यों की शिकायत के आधार पर उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई। बच्ची के साथ यह घटना देवरी पुलिस थाने के अंतर्गत आने वाले कोशोडिंगी गांव में बुधवार तड़के हुई, जब पुलिस की एक टीम दो लोगों को गिरफ्तार करने के लिए एक घर गई थी।


गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मीडिया से बातचीत में कहा, 'हमने पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। प्रभारी कार्यवाहक थाना अधिकारी को भी पुलिस लाइन से अटैच दिया गया है। 

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में चार दिन के शिशु की तिल्ली फटने का जिक्र है। गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने कहा, 'हमने इस संबंध में उचित वीडियोग्राफी के साथ डॉक्टरों की एक टीम से विस्तृत पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मांगी है। आगे की जांच जारी है। दोषी कोई भी हो, उसे बख्शा नहीं जाएगा।'   

गिरिडीह एसपी ने बुधवार को कहा था कि बुधवार को कहा था कि चार से पांच पुलिसकर्मी मृतक नवजात के दादा भूषण पांडे और एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ गैर जमानती वारंट तामील कराने गए थे।मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एक वीडियो वायरल होने के बाद घटना की जांच के आदेश दिए थे। वीडियो में एक व्यक्ति यह दावा करते हुए दिखाई दे रहा है कि पुलिसकर्मियों ने तड़के 3.20 बजे उसके घर पर छापा मारा और उन्होंने बल प्रयोग करके दरवाजा खोला।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed