मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बार-बार आत्महत्या की धमकी देकर पत्नी द्वारा पति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पत्नी की हरकतों से तंग आकर पति ने भोपाल के कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी है। अर्जी कोर्ट ने विचारार्थ स्वीकार कर ली है।
एक बार छत से कूद गई थी
बता दें कि एक बार तो पत्नी पति को ब्लैकमेल करने के लिए छत से कूद गई थी। पहली मंजिल पर अटकने की वजह से किसी तरह उसे पति और सास ने सुरक्षित निकाल लिया था। पत्नी की ऐसी हरकतों से नाराज होकर पति ने उसे मायके भेज दिया है और कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी।
काउंसिलिंग में मांगी माफी, लिखा- अब नहीं करूंगी ऐसा
हालांकि कोर्ट की पहल पर दोनों के बीच सुलह के लिए काउंसिलिंग के समय पत्नी ने पति से माफी मांग ली है। पत्नी ने कोर्ट में लिखित में माफी मांगी है और लिखा है कि वो ऐसा दोबारा नहीं करेगा।
अब पति इसलिए राजी नहीं
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ है, अब पति पत्नी की बात मानने को राजी नहीं है। उसका कहना है कि अगर छत से कूदते वक्त गलती से पत्नी किसी हादसे का शिकार हो जाती तो उसके तो वह और उसकी बूढ़ी मां जेल में होते।
दोबारा काउंसिलिंग का आदेश
इस मामले में कोर्ट ने दोबारा काउंसलिंग करने का आदेश दिया है। मामले में शैल अवस्थी ने काउंसलिंग की है, यह मामला अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश योगेश दत्त शुक्ला के यहां विचाराधीन है।
सोशल मीडिया से बने थे दोस्त
पति और पत्नी की काउंसिलिंग के दौरान पता चला कि ये दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बने थे। दोनों परिवारों की मंजूरी के बाद वर्ष 2014 में दोनों ने शादी कर ली। पति ने कहा कि पत्नी शादी के पहले से ही जिद्दी थी, लेकिन ऐसा पता नहीं था कि शादी के बाद वह ये हरकतें कर सकती है।
बेटी होने के बाद ज्यादा आक्रामक
पति के अनुसार, पत्नी अपनी बातें मनवाने के लिए मरने की धमकी देती रहती है। इन दोनों की एक बेटी भी है और बेटी होने के बाद पत्नी पहले से ज्यादा आक्रमक और जिद्दी हो गई है। एक बार पत्नी ने बेटी को खूब मारा, इस पर सास ने अपनी बहू को डांट दिया और पत्नी ने सारा घर सिर पर उठा लिया था।
ससुर बोले, दामाद व समधन को दोष नहीं दूंगा
उधर, अपनी बेटी की हरकतों से परेशान पिता का कहना है कि वह लिखित में देते हैं कि अगर उनकी बेटी कुछ गलत हरकत करती है और उसके साथ कुछ हो जाता है तो वह अपने दामाद और समधन को कोई दोष नहीं देंगे। हालांकि इसके बाद भी पति मानने को तैयार नहीं है और पत्नी को रखने से लगातार इनकार कर रहा है।
मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बार-बार आत्महत्या की धमकी देकर पत्नी द्वारा पति को ब्लैकमेल करने का मामला सामने आया है। पत्नी की हरकतों से तंग आकर पति ने भोपाल के कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी है। अर्जी कोर्ट ने विचारार्थ स्वीकार कर ली है।
एक बार छत से कूद गई थी
बता दें कि एक बार तो पत्नी पति को ब्लैकमेल करने के लिए छत से कूद गई थी। पहली मंजिल पर अटकने की वजह से किसी तरह उसे पति और सास ने सुरक्षित निकाल लिया था। पत्नी की ऐसी हरकतों से नाराज होकर पति ने उसे मायके भेज दिया है और कुटुंब न्यायालय में तलाक की अर्जी लगा दी।
काउंसिलिंग में मांगी माफी, लिखा- अब नहीं करूंगी ऐसा
हालांकि कोर्ट की पहल पर दोनों के बीच सुलह के लिए काउंसिलिंग के समय पत्नी ने पति से माफी मांग ली है। पत्नी ने कोर्ट में लिखित में माफी मांगी है और लिखा है कि वो ऐसा दोबारा नहीं करेगा।
अब पति इसलिए राजी नहीं
मामला यहीं खत्म नहीं हुआ है, अब पति पत्नी की बात मानने को राजी नहीं है। उसका कहना है कि अगर छत से कूदते वक्त गलती से पत्नी किसी हादसे का शिकार हो जाती तो उसके तो वह और उसकी बूढ़ी मां जेल में होते।
दोबारा काउंसिलिंग का आदेश
इस मामले में कोर्ट ने दोबारा काउंसलिंग करने का आदेश दिया है। मामले में शैल अवस्थी ने काउंसलिंग की है, यह मामला अतिरिक्त प्रधान न्यायाधीश योगेश दत्त शुक्ला के यहां विचाराधीन है।
सोशल मीडिया से बने थे दोस्त
पति और पत्नी की काउंसिलिंग के दौरान पता चला कि ये दोनों सोशल मीडिया के माध्यम से दोस्त बने थे। दोनों परिवारों की मंजूरी के बाद वर्ष 2014 में दोनों ने शादी कर ली। पति ने कहा कि पत्नी शादी के पहले से ही जिद्दी थी, लेकिन ऐसा पता नहीं था कि शादी के बाद वह ये हरकतें कर सकती है।
बेटी होने के बाद ज्यादा आक्रामक
पति के अनुसार, पत्नी अपनी बातें मनवाने के लिए मरने की धमकी देती रहती है। इन दोनों की एक बेटी भी है और बेटी होने के बाद पत्नी पहले से ज्यादा आक्रमक और जिद्दी हो गई है। एक बार पत्नी ने बेटी को खूब मारा, इस पर सास ने अपनी बहू को डांट दिया और पत्नी ने सारा घर सिर पर उठा लिया था।
ससुर बोले, दामाद व समधन को दोष नहीं दूंगा
उधर, अपनी बेटी की हरकतों से परेशान पिता का कहना है कि वह लिखित में देते हैं कि अगर उनकी बेटी कुछ गलत हरकत करती है और उसके साथ कुछ हो जाता है तो वह अपने दामाद और समधन को कोई दोष नहीं देंगे। हालांकि इसके बाद भी पति मानने को तैयार नहीं है और पत्नी को रखने से लगातार इनकार कर रहा है।