लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   MP News: Encroachers of 40 villages laid down their arms, promised to save the forest

MP News: 40 गांव के अतिक्रमणकारियों ने हथियार डाले, जंगल बचाने का किया वादा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बुरहानपुर Published by: रवींद्र भजनी Updated Tue, 28 Mar 2023 10:34 AM IST
सार

बुरहानपुर के जंगल में जमीन के लिए संघर्ष खत्म हो गया है। चालीस गांव के अतिक्रमणकारियों ने तीर-कमान समेत सभी हथियार डाल दिए हैं। साथ ही अब जंगल बचाने का संकल्प भी लिया है। 
 

MP News: Encroachers of 40 villages laid down their arms, promised to save the forest
बुरहानपुर में अतिक्रमणकारियों ने हथियार डाले। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जिले के घाघरला और उसके आसपास के 40 गांवों के ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के सामने तीर और गोफन रखकर आत्मसमर्पण किया है। यह सभी वन अतिक्रमणकारी हैं जो घाघरला के जंगलों को काटकर अतिक्रमण कर रहे थे। जब भी वन विभाग और पुलिस का अमला कटाई रोकने जंगल जाता, उन पर यह अतिक्रमणकारी तीर और गोफन से हमला करते। पिछले दो-तीन महीने से गतिरोध बना हुआ था। एक बार तो वन चौकी तक लूट ली गई थी। अब वन अतिक्रमणकारियों ने पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर जंगल को बचाने की कसम खाई है।



बुरहानपुर जिला पिछले कुछ महीनों से अतिक्रमणकारियों को लेकर चर्चा में बना हुआ था। कुछ दिनों में घाघरला और आसपास के जंगलों में आधा दर्जन से अधिक मुठभेड़ की घटना हो चुकी हैं, जहां अतिक्रमणकारियों ने पुलिस और वन विभाग को रोका है। इन वन अतिक्रमणकारियों ने फॉरेस्ट के रेंज ऑफिस तक को घेरकर वन अमले को घायल कर वहां से गिरफ्तार साथियों को छुड़ा लिया था। इसके बाद पुलिस और वन अमले ने भी अतिक्रमणकारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई का मन बना लिया था। हालांकि, पुलिस और प्रशासन लगातार समझाइश देने की कोशिश कर रहे थे कि जंगलों में अतिक्रमण न किया जाए। सोमवार को घाघरला और आसपास के 40 गांवों के सैकड़ों वन अतिक्रमणकारियों ने तीर और गोफन त्यागे और प्रशासन के सामने समर्पण किया है।


तीर-कमान रख बोले- अब बचाएंगे जंगल
वन अतिक्रमणकारियों ने अपने तीर और गोफन का समर्पण करते समय एकजुट होकर नारेबाजी भी की। उन्होंने नारे लगाए की आज से वे सभी अपने तीर-कमान सरेंडर करते हैं। उन्होंने नारे लगाए कि आज से वे सभी घाघरला के जंगलों में नहीं जाएंगे। इसके बाद सभी ने अपने तीर-कमान सांकेतिक रूप से प्रशासन के सामने जमीन पर रख दिए। समर्पण करने के पश्चात अतिक्रमणकारियों ने वादा किया कि वे अब प्रशासन के साथ मिलकर जंगल बचाने का काम भी करेंगे। किसी को जंगलों पर अतिक्रमण नहीं करने देंगे।

आरोपियों पर कार्रवाई होगी
बुरहानपुर एसपी राहुल कुमार ने बताया कि घाघरला के वन अतिक्रमणकारियों ने वीडियो जारी किया है। उन्होंने अपने तीर-कमान डाल दिए हैं। अब वे कहीं अतिक्रमण करने नहीं जाएंगे। इसके साथ ही तीर-कमान से किसी पर हमला भी नहीं करेंगे। इसका मतलब यह नहीं है कि सबकुछ खत्म हो गया है। पिछले दिनों अतिक्रमणकारियों के खिलाफ जो केस दर्ज हुए थे, उनमें वैधानिक तरीके से कार्रवाई होगी।  

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Election

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed