Hindi News
›
Madhya Pradesh
›
Madhya Pradesh Corona Crisis: Lack of oxygen in Shahdol Medical College causes more than 12 deaths
{"_id":"607bc15b03ae7e467f6e77cf","slug":"madhya-pradesh-corona-crisis-lack-of-oxygen-in-shahdol-medical-college-causes-more-than-12-deaths","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"सांसत में सांसें: शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 की मौत, शिवराज के मंत्री बोले- बीमारी से गई मरीजों की जान","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
सांसत में सांसें: शहडोल मेडिकल कॉलेज में ऑक्सीजन की कमी से 12 की मौत, शिवराज के मंत्री बोले- बीमारी से गई मरीजों की जान
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, शहडोल
Published by: दीप्ति मिश्रा
Updated Sun, 18 Apr 2021 11:10 AM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
मध्यप्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर रात ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम होने से 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई।
देश में ऑक्सीजन सिलिंडर की किल्लत
- फोटो : pixabay
देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बढ़ते कहर से स्वास्थ्य व्यवस्था चरमरा गई है। देश भर के अस्पतालों में बेड, वेंटिलेटर, कोरोना के इलाज में इस्तेमाल होने वाली दवा रेमडेसिविर और ऑक्सीजन की भारी किल्लत चल रही है, जिसके चलते मरने वालों की संख्या में लगातार बढ़ती जा रही है। मध्यप्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर रात ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम होने से 12 कोविड मरीजों की मौत हो गई। इसके बाद से मध्यप्रदेश में सियासी पारा चढ़ गया है।
मध्यप्रदेश के शहडोल मेडिकल कॉलेज में शनिवार देर रात ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर कम होने से आईसीयू में भर्ती 12 मरीजों की जान चली गई। ऑक्सीजन कम होते ही मरीज तड़पने लगे, इसके बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया। ऑक्सीजन सिलेंडरों की व्यवस्था के लिए अफरा तफरी मच गई। मेडिकल प्रबंधन ऑक्सीजन की सप्लाई का प्रेशर बनाने के लिए सिलेंडरों की व्यवस्था में जुट गया, लेकिन इस सब में 12 लोगों की जान चली गई।ऑक्सीजन की कमी वाले 12 मरीजों से पहले शहडोल मेडिकल कॉलेज में ही कोरोना के 10 और मरीजों की मौत हो गई थी। इस तरह शनिवार को कुल 22 मरीजों की जान गई।
डीन ने की पुष्टि, लेकिन जिलाधिकारी ने किया साफ इनकार
शहडोल मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. मिलिंद शिरालकर ने भी ऑक्सीजन की कमी से हुई इन 12 मौतों की पुष्टि कर दी है। डॉ. मिलिंद ने कहा कि अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते अब सिर्फ अति गंभीर मरीजों को ही ऑक्सीजन दी जा रही है। वहीं शहडोल के जिलाधिकारी ने इन मौतों के पीछे ऑक्सीजन की कमीं को कारण मानने से साफ इनकार कर दिया है।
कमलनाथ ने पूछा, कब तक ऑक्सीजन की कमी से यूं ही मौतें होती रहेगी?
ऑक्सीजन की कमी से हुई 12 मौतों को लेकर कांग्रेस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने दुख जताया। साथ ही शिवराज सरकार को घेरा। कमलनाथ ने कहा कि अब शहडोल में ऑक्सीजन की कमी से मौतों की खबर बेहद ही दुखद है। भोपाल, इंदौर, उज्जैन, सागर, जबलपुर, खंडवा, खरगोन में ऑक्सीजन की कमी से मौतें होने के बाद भी सरकार नहीं जागी? आखिर कब तक प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से यूं ही मौतें होती रहेगी?
शिवराज सरकार पर हमला बोलते कमलनाथ ने कहा कि शिवराज जी आप कब तक ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर झूठे आंकड़े परोसकर, झूठ बोलते रहेंगे, जनता रूपी भगवान रोज दम तोड़ रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश भर की यही स्थिति, अधिकांश जगह ऑक्सिजन का भीषण संकट है।रेमडेसिविर इंजेक्शन की भी यही स्थिति है। सिर्फ सरकार के बयानों में व आंकड़ों में ही ऑक्सीज व रेमडेसिविर उपलब्ध है, जबकि हकीकत इससे अलग है।
Spoke to medical college's Dean & learnt that they didn't die due to oxygen shortage. They were in critical situation. Had it been due to oxygen shortage, other patients on ventilator would have also suffered. However, we will run inquiry: MP Medical Education Min Vishwas Sarang pic.twitter.com/gYzZW9uIIa
ऑक्सीजन की कमी ने नहीं हुईं मौतें: विश्वास सारंग
मध्यप्रदेश के चिकित्सा एवं शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि शहडोल मेडिकल कॉलेज के डीन से बात हुई। बातचीत से पता चला कि 12 लोगों की मौत ऑक्सीजन की कमी के कारण नहीं हुई है। वे गंभीर स्थिति में थे। अगर यह ऑक्सीजन की कमी के कारण होता, तो वेंटिलेटर पर मौजूद अन्य मरीज भी इसकी चपेट में आते। मंत्री ने कहा कि फिर भी हम इसकी जांच कराएंगे।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।