लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Jabalpur News ›   Madhya Pradesh: Unmarried pregnant arrived to register a complaint of rape women cop made safe delivery in police station

छिंदवाड़ा : दुष्कर्म की शिकायत दर्ज कराने पहुंची गर्भवती अविवाहिता, महिला पुलिसकर्मी ने थाने में कराया सुरक्षित प्रसव

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, जबलपुर Published by: दीप्ति मिश्रा Updated Wed, 10 Mar 2021 03:27 PM IST
new born baby
new born baby - फोटो : social media

मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के लावाघोघरी थाने में एक गर्भवती अविवाहिता गांव के युवक के खिलाफ दुराचार की शिकायत दर्ज कराने आई थी। इसी दौरान उसे प्रसव पीड़ा शुरू हो गई। पीड़ा ऐसी कि उसे अस्पताल या किसी अन्य जगह ले जाने का वक्त ही नहीं मिला। उस स्थिति में एक महिला पुलिसकर्मी नर्स की भूमिका में आ गई। महिला पुलिसकर्मी ने थाना परिसर में ही सुरक्षित प्रसव कराया। पुलिस ने अनुसार, मां-बेटी पूरी तरह से स्वस्थ्य है।



पुलिस ने बताया कि धगड़ियामाल गांव की 20 वर्षीय युवती मंगलवार को राजेंद्र जावरे के खिलाफ दुराचार की शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंची थी। इस दौरान साढ़े सात माह की गर्भवती युवती को प्रसव पीड़ा शुरू हो गई और वह दर्द से तड़पने लगी। ऐसी हालत में महिला आरक्षक शीतल ने थाने में ही युवती का प्रसव कराया। युवती ने एक बेटी को जन्म दिया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मां-बेटी दोनों स्वस्थ्य हैं, उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती जिस युवक के खिलाफ शिकायत कराने थाने आई थी, वह महाराष्ट्र के नागपुर में काम करता है। फिलहाल युवती ने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं करवाई है। 

नर्सिंग का कोर्स कर चुकी महिला आरक्षक 
पुलिस में भर्ती होने से पहले महिला आरक्षक नर्सिंग का कोर्स भी कर चुकी थी। इस वजह से महिला आरक्षक सुरक्षित प्रसव कराने में सफल रही।

शीतल को कॉप ऑफ द डे सम्मान दिया
लावाघोघरी थाने में सुरक्षित प्रसव कराने वाली महिला पुलिसकर्मी शीतल बाघमारे की पुलिस अधीक्षक विवेक अग्रवाल ने सराहना की। महिला आरक्षक को कॉप ऑफ द डे के सम्मान से सम्मानित किया गया है।

युवती का आरोप कि धगड़ियामाल गांव का एक युवक पीड़िता को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा है, जिसके बाद युवती गर्भवती हो गई। युवती ने जब शादी का दबाव बनाया, तो युवक ने शादी करने से मना कर दिया। इसके बाद ही पीड़िता थाने में शिकायत करने पहुंची थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;