Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Indore News ›   There is a possibility of paperwork of the company making idols, three times the cost of idols costing four to

Indore: मूर्तियां बनाने वाली कंपनी के कागजी होने की आशंका, चार-पांच लाख लागत की मूर्तियों का तिगुना भुगतान

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, इंदौर Published by: अभिषेक चेंडके Updated Sat, 03 Jun 2023 05:36 PM IST
सार

कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने कहा कि सात माह में मूर्तियों का बदरंग होना दर्शाता है कि घटिया निर्माण हुआ। मूर्तियों पर वेदरप्रुफ रंग का इस्तेमाल नहीं हुआ। उसकी घिसाई भी ठीक से नहीं हुई।

There is a possibility of paperwork of the company making idols, three times the cost of idols costing four to
कांग्रेस पदाधिकारियों की पत्रकावार्ता - फोटो : amar ujala digital

विस्तार
Follow Us

उज्जैन के महाकाल लोक में मूर्तियों के टूटने के बावजूद जिम्मेदार कंपनी को क्लीनचिट देने पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा ने इंदौर में कहा कि सरकार कंपनी को बचाना चाहती है, इसलिए जांच नहीं कराई गई, जबकि मूर्तियां बनाने में घोटाला हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि जिन मूर्तियों की लागत तीन से चार लाख रुपये तक है, उनके निर्माण का तिगुना भुगतान किया गया।



पेटी कांट्रेक्टरों से कराया काम
मिश्रा ने आशंका जताई है कि मूर्तियां बनाने वाली गुजरात की एमपी बाबरिया कंपनी कागजी हो सकती है, क्योंकि मूर्तियां टूटने के बाद कंपनी का कोई प्रतिनिधि सामने नहीं आया। महाकाल लोक में मूर्तियों का काम पेटी कांट्रेक्टरों से कराया गया। मिश्रा ने कहा कि सिर्फ सात माह में मूर्तियों का बदरंग होना दर्शाता है कि घटिया निर्माण हुआ। मूर्तियों पर वेदरप्रुफ रंग का इस्तेमाल नहीं किया गया। उसकी घिसाई भी ठीक से नहीं हुई। जब मूर्तियों पर साधारण रंग का इस्तेमाल होता है, तभी वे बदरंग होती हैं। उन्होंने कहा कि ऊंचाई पर मूर्तियां लगाने के बावजूद उसके बेस को मजूबत करने के लिए ध्यान नहीं दिया गया।


कंपनी को फायदा पहुंचाया
कांग्रेस प्रवक्ता ने आरोप लगाया कि अफसरों ने भी मूर्तियों की गुणवत्ता पर ध्यान नहीं देकर कंपनी को फायदा पहुंचाया। अब इस मामले में कांग्रेस हाईकोर्ट में याचिका लगाएगी। उन्होंने कहा कि अफसर टेंडर शर्तों का हवाला देकर मूर्तियों की मरम्मत कराकर फिर उन्हें लगाने की तैयारी कर रहे हैं, जबकि धर्मक्षेत्र में खंडित मूर्तियों का लगाकर हिंदू समाज की आस्था को चोट पहुंचाई जा रही है।

दूसरी मूर्तियों को भी खतरा
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा महाकाल लोक की जांच के लिए गठित कमेटी के साथ महाकाल लोक गए मूर्तिकार सुंदर गुर्जर का कहना है कि महाकाल लोक की दूसरी मूर्तियां भी तेज हवा चलने पर गिर सकती है। खासकर रथ वाली मूर्ति का बेस भी कमजोर है। महाकाल लोक के उद्घाटन की जल्दबाजी में मूर्तियों की मजबूती पर ध्यान नहीं दिया गया। जिसका खामियाजा अब भुगतना पड़ रहा है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें