दो दिन पहले ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला के मामले में नई बात सामने आई है। महिला को उसके ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे। इससे तंग आकर वह अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के सामने कूद गई। दोनों की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर निवासी महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ देवास पहुंची। वह घर पर कोचिंग जाने का कहकर निकली थी। रेलवे स्टेशन के पास महाकाल कॉलोनी के रेलवे ट्रेक पर बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के सामने कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। पति ने जब पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया तो घटनास्थल पर मौजूद युवक ने कॉल उठाया और घटना की जानकारी दी। मृतका की शिनाख्त संध्या पति शिवशंकर यादव (27) निवासी फीनिक्स टाउनशिप इंदौर कसे रूप में हुई। बेटे का नाम वंश था। इस मामले में मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं। भाई विशाल निवासी इटावा, यूपी ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले पैसों के लिए दबाव बना रहे थे। उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। पहले एक बार एक लाख रुपये मांगे थे। मैंने डाल दिए थे। दो दिन पहले बहन का जेठानी के साथ भी विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पारिवारिक स्थितियों की जानकारी जुटा रही है। संबंधितों से पूछताछ की जा रही है।
विस्तार
दो दिन पहले ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या करने वाली महिला के मामले में नई बात सामने आई है। महिला को उसके ससुरालवाले प्रताड़ित करते थे। इससे तंग आकर वह अपने तीन साल के बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के सामने कूद गई। दोनों की मौत हो गई थी।
गौरतलब है कि पिछले दिनों इंदौर निवासी महिला अपने तीन साल के बेटे के साथ देवास पहुंची। वह घर पर कोचिंग जाने का कहकर निकली थी। रेलवे स्टेशन के पास महाकाल कॉलोनी के रेलवे ट्रेक पर बेटे को गोद में लेकर ट्रेन के सामने कूद गई। इससे दोनों की मौत हो गई। पति ने जब पत्नी के मोबाइल पर कॉल किया तो घटनास्थल पर मौजूद युवक ने कॉल उठाया और घटना की जानकारी दी। मृतका की शिनाख्त संध्या पति शिवशंकर यादव (27) निवासी फीनिक्स टाउनशिप इंदौर कसे रूप में हुई। बेटे का नाम वंश था। इस मामले में मृतका के भाई ने ससुराल वालों पर रुपये मांगने के आरोप लगाए हैं। भाई विशाल निवासी इटावा, यूपी ने आरोप लगाया कि ससुराल वाले पैसों के लिए दबाव बना रहे थे। उसके साथ मारपीट भी की जाती थी। पहले एक बार एक लाख रुपये मांगे थे। मैंने डाल दिए थे। दो दिन पहले बहन का जेठानी के साथ भी विवाद हुआ था। इस मामले में पुलिस जांच कर रही है। पारिवारिक स्थितियों की जानकारी जुटा रही है। संबंधितों से पूछताछ की जा रही है।