मध्यप्रदेश के इंदौर में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जिला कलेक्टर मनीष सिंह ने रविवार को अगले पांच दिन तक कोरोना कर्फ्यू लगाने का फैसला किया है। शनिवार को लॉकडाउन बढ़ाकर 19 अप्रैल तक किया जा चुका है। इसके प्रभावी अमल के लिए अब कर्फ्यू लगाया जा रहा है।
इंदौर में सोमवार से शुक्रवार तक कोरोना कर्फ्यू लागू रहेगा। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए यह निर्णय लिया गया है। कोरोना कर्फ्यू 12 से 16 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस दौरान सभी सरकारी व निजी संस्थान बंद रहेंगे। लोगों से घरों में रहने की अपील की गई है। इसका उल्लंघन करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सुबह 6 से 10 तक किराना, दूध व सब्जी ठेलों को छूट
कोरोना कर्फ्यू के दौरान किराना की खेरची दुकानों, दूध आपूर्ति, सब्जी ठेलों व दवा दुकानों को सुबह 6 बजे से 10 बजे तक छूट रहेगी। दवा दुकानें, लैब व चिकित्सा संस्थानों को भी तय समय में छूट रहेगी। रेस्टोरेंट्स संचालक अपना किचन चालू कर होम डिलीवरी भी करवा सकेंगे, औद्योगिक क्षेत्रों में गतिविधियां चालू रहेगी और बैंक, एटीएम सहित अन्य गतिविधियों को भी अनुमति दी गई है। ट्रांसपोर्ट संचालन भी जारी रहेगा।
17 और 18 अप्रैल को शासन द्वारा पूर्व से घोषित लॉकडाउन जिसे अब कोरोना कर्फ्यू नाम दिया गया है, वह लागू रहेगा। अगर शासन उसमें कोई संशोधन नही करता है तो फिर 19 अप्रैल को सुबह 6:00 बजे तक यह कोरोना कर्फ्यू जारी रह सकता है।
20 हजार इंजेक्शन पहुंचे
रविवार को कोरोना मरीजों के इलाज में मददगार रेमडेसिविर इंजेक्शन के 20 हजार डोज इंदौर पहुंचे। शहर में बीते कई दिनों से इनकी भारी किल्लत के कारण बवाल मचा हुआ है। रविवार को मिली खेप में से 85 फीसदी इंजेक्शन मेडिकल कॉलेजों को दिए गए और 15 फीसदी जिला अस्पताल को।
19 अप्रैल तक लॉकडाउन
इससे पहले शनिवार को मध्यप्रदेश के इंदौर, उज्जैन समेत कई शहरों में 19 अप्रैल तक लॉकडाउन कर दिया गया। कुछ शहरों में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह तक लॉकडाउन लागू था। उसे अब बढ़ाकर 19 अप्रैल तक बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में जिला आपदा प्रबंध समितियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हुई समीक्षा बैठक में लिया गया।
कहां कब से कब तक लॉकडाउन
- इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, बड़वानी, राजगढ़, विदिशा जिलों में 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक लगातार लॉकडाउन जारी रहेगा।
- बालाघाट, नरसिंहपुर, सिवनी और जबलपुर शहर में 12 अप्रेल की रात से 22 अप्रैल की सुबह तक लॉकडाउन लगाया जाएगा।
- इंदौर शहर, राऊ नगर, महू नगर, शाजापुर शहर और उज्जैन शहर (एवं उज्जैन जिले के सभी नगरों) में 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक।