दिल्ली हाईकोर्ट ने किराड़ी इलाके के प्रेम नगर में नए सरकारी स्कूल को बनाने के लिए भूमि आवंटित न करने पर डीडीए व दिल्ली सरकार के शिक्षा निदेशालय को कड़ी फटकार लगाई।
21 जनवरी 2021
भोपाल के रातीबड़ थाना इलाके में शनिवार की सुबह तेज रफ्तार एसयूवी ने बाइक पर सवार होकर आ रहे तीन भाइयों को इतनी जोरदार टक्कर मार दी कि उनकी बाइक करीब सौ फीट दूर जा गिरी। इस भीषण सड़क हादसे में बाइक पर सवार दो भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीसरे की हालत नाजुक बनी हुई है।
रातीबड़ थाना पुलिस ने बताया कि राजपुरा में बिलकिसगंज का रहने वाला बृजमोहन मीणा और उसका परिवार निर्माणाधीन मकानों में छत ढलाई का ठेका लेते हैं। बृजमोहन शनिवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे अपने बड़े भाई रामबाबू और प्रेमनारायण मीणा के साथ एक ही बाइक पर सवार होकर साइट पर काम करने के लिए निकला था। इस दौरान रातीबड़ से बिलकिसगंज जाने वाली सड़क पर सामने से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
घटनास्थल पर लगे सीसीसटीवी फुटेज को देखने के बाद पुलिस ने बताया कि कुत्ते को बचाने के लिए ड्राइवर ने एसयूवी सड़क से नीचे उतारी फिर दोबारा सड़क पर लौटते वक्त सामने से आ रहे बाइक सवारों को टक्कर मार दी। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि रामबाबू और प्रेमनारायण 20 फीट ऊपर उछले और सड़क पर आ गिरे। इस कारण मौके पर ही उनकी मौत हो गई। जबिक उनकी बाइक उछल कर करीब सौ फीट दूर जा गिरी।
पुलिस के अनुसार इस हादसे के पल भर बाद ही एसयूवी ने दूसरी बाइक पर बिलकिसगंज से भोपाल लौट रहे मां-बेटे को भी टक्कर मारकर जख्मी कर दिया। एसयूवी इतनी अनियंत्रित हो चुकी थी कि सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गई। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर पीछे से आ रही दूसरी कार में सवार होकर फरार हो गया। पुलिस को कार में क्रिकेट का सामान मिला है। ऐसे में अंदाजा लगाया जा रहा है कि आरोपी फेथ क्रिकेट क्लब में प्रैक्टिस करके लौट रहा होगा।
वहीं, घटना के प्रत्यक्षदर्शियों ने कार में तोड़फोड़ कर दी। इसके पहले कि वे एसयूवी को आग के हवाले कर देते, सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और कार को जब्त कर लिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल बृजमोहन को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालात गंभीर बनी हुई है। हादसे की सूचना से राजपुरा गांव में मातम मचा हुआ है।
भोपाल में आज यानी रविवार को तीन इलाकों में प्रशासन द्वारा कर्फ्यू लगा दिया गया है। यह तीन इलाके जमालपुरा, हनुमानगंज और गौतम नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आते हैं। इतना ही नहीं, शहर के 11 थाना क्षेत्रों में में धारा 144 भी लागू कर दी गई है। यह आदेश रविवार सुबह 9:00 बजे से आगामी आदेश तक लागू रहेगा। दरअसल, आज शहर में एक समुदाय विशेष निर्माण कार्य कर रहा है। इसे देखते हुए एहतियातन जिला प्रशासन ने यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया है।
बता दें, हाइकोर्ट ने हाल-फिलहाल में भोपाल के कबाड़खाना क्षेत्र में स्थित लगभग 30 हजार वर्ग फीट भूमि के विवाद को लेकर संघ कार्यालय 'केशव नीडम' के पक्ष में फैसला दिया था। इस फैसले के बाद 'केशव नीडम' के पदाधिकारी आज उक्त जमीन पर चारदीवारी का निर्माण करा रहे हैं। ऐसे में आशंका है कि स्थानीय नागरिक हंगामा कर सकते हैं। इसलिए क्षेत्र में शांति बनाए रखने के लिए यह फैसला लिया गया है।
इस कड़ी में पुराने भोपाल की कुछ सड़कों को सील कर दिया गया है और चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल पहरा दे रही है। साथ ही लोगों को घरों में ही रहने को कहा गया है। जिला प्रशासन का आदेश है कि इस दौरान सभी व्यावसायिक संस्थान, दुकानें, उद्योग आदि बंद रहेंगे जबकि अस्पताल और दवाइयों की दुकानें खुली रह सकती हैं।
गौरतलब है कि पुराने भोपाल में कर्फ्यू लगने का असर भारत टॉकिज चौराहा, पुरानी सब्जी मंडी, तलैया थाना क्षेत्र, हमीदिया रोड, शाहजहांनाबाद थाना रोड, सेफिया कॉलेज रोड, रेलवे स्टेशन प्लेटफॉर्म नंबर-6, भारत टॉकिज ओवरब्रिज, निशातपुरा से हनुमानगंज जैसे इलाकों में रहेगा। इन इलाकों की तरफ आने वाले मार्गों पर कोई भी व्यक्ति बिना अति आवश्यक कार्य के नहीं पहुंच पाएगा।
हालांकि, ये आदेश शासकीय सेवक पुलिसकर्मी सशस्त्र बल पर और शैक्षणिक या प्रतियोगी परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों पर लागू नहीं होगा। यह आदेश इन परीक्षाओं की ड्यूटी में लगे कर्मचारियों पर भी लागू नहीं होगा। यह लोग प्रवेश पत्र व आइडी कार्ड दिखाने पर आगमन कर सकेंगे।
An IndiGo flight, which was going from Surat to Kolkata, was diverted to Bhopal & made an emergency landing due to technical reason today. The flight landed safely at the airport with 172 passengers onboard: Bhopal airport director
— ANI (@ANI) January 17, 2021
भोपाल में आत्महत्या के मामले बढ़ते जा रहे हैं। हैरानी की बात यह है कि बीते 24 घंटे के अंदर ही शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में से खुदकुशी के पांच मामले सामने आए हैं। इससे शहर में सनसनी भी मची हुई है। खुदकुशी करने वाले इन सभी लोगों ने अलग-अलग वजहों के चलते फांसी लगाई। इन सभी की उम्र 50 साल से कम बताई जा रही है। ये घटनाएं भोपाल के कोलार, पंचशील नगर, बैरसिया, निशातपुरा और बागसेवनिया में हुईं।
... और पढ़ेंमध्य प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। सीधी, इंदौर और अब बैतूल से एक के बाद एक मासूमों से बलात्कार की खबरें आ रही हैं। बैतूल के सारनी के पास जांगड़ा गांव में अब एक 13 साल की बच्ची के साथ जो हुआ, उसे सुनकर हर किसी की रूह कांप रही है। बच्ची का फायदा उसके पड़ोस में रहने वाले मुंहबोले चाचा ने उठाया। उसने मदद के नाम पर बच्ची को बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
... और पढ़ेंभोपाल से एक पति-पत्नी के विवाद का अनोखा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने अपने पति को एक ऐसा कॉन्ट्रैक्ट भेज दिया है, जिसे देख पति के होश उड़ गए। दरअसल, शादी के 12 साल बाद पत्नी ने 21 साल के युवक के साथ लिव इन में रहने की बात कही। इसके बाद उसने लिव इन रिलेशनशिप का नोटराइज्ड कॉन्ट्रैक्ट बनवाकर पति को भेज दिया।
... और पढ़ेंआखिर हिंदू धर्म ही हर बार क्यों निशाने पर आता है, इस पर कोई तांडव करता है और हम विरोध करते हैं तो उन्हें क्यों बुरा लगता है इसका जवाब उन्हें देना चाहिए: मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा https://t.co/3sKLOQ0KpL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 19, 2021
मध्यप्रदेश में तैनात पुलिस बल को शिवराज सरकार की तरफ से खुशखबरी मिलने वाली है। दरअसल राज्य में एक बार फिर से पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात चल रही है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि अगले विधानसभा सत्र में विधिवत इसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि शिवराज सरकार के पिछले कार्यकाल में भी राज्य के पुलिसकर्मियों को हफ्ते में एक दिन छुट्टी देने की कवायद शुरू हुई थी, लेकिन ऐसा ज्यादा दिनों तक नहीं चल पाया था। यह योजना प्रायोगिक तौर पर ही सिमट गई थी।