मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दिल दहलाने वाले हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी देर रात पार्टी कर घर लौट रहे थे कि पुराने एबी रोड पर उनकी कार एक खड़े टैंकर में घुस गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि छहों दोस्तों के अंग-भंग हो गए। किसी का सिर धड़ से अलग हो गया तो किसी के हाथ-पैर।
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात करीब एक बजे निरंजनपुर चौराहे के पास हुआ। उनकी कार देवास की तरफ से आ रहे थी और टैंकर सड़क किनारे खड़ा था। हादसा कैसे व क्यों हुआ, यह बताने वाल अब कोई नहीं है, क्योंकि कार सवार सभी की मौत हो चुकी है।
चार की मौके पर मौत, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा
लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार कार की हालत यह हो गई थी कि गैस कटर से काटकर शवों को निकालना पड़ा। चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो ने एमवाय अस्पताल में दम तोड़ा।
इनकी हुई मौत
ऋषि (19) पिता अजय पंवार पिता निवासी भाग्यश्री काॅलोनी, गोलू उर्फ सूरज (23) पिता विष्णुदास निवासी मालवीय नगर, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (25) पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर, सोनू जाट (23) पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित (20) पिता अमरसिंह यादव निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, देव (20) पिता रामकुमार निवासी 384/3 मालवीय नगर
अंधाधुंध थी कार की गति
हादसे के वक्त कार की गति इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होने के बाद टैंकर से भिड़ी। मौके पर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो देखा कि कार चला रहे युवक का सिर कटा हुआ था। पास में बैठे युवक का चेहरा फटा हुआ था। अन्य युवकों में किसी का हाथ अलग दिखा तो किसी का सिर।
कटे अंग पोलिथिन में ले जाने पड़े
जब पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल ले जाए गए तो दोस्तों ने उन्हें पॉलिथिन व लिफाफों में रखा। गोलू ने रात सवा 12 बजे कॉफी पीते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे देख कर उसके अन्य दोस्त व परिजन अब दहाड़े मार-मारकर रो रहे हैं।
मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में दिल दहलाने वाले हादसे में छह दोस्तों की दर्दनाक मौत हो गई। ये सभी देर रात पार्टी कर घर लौट रहे थे कि पुराने एबी रोड पर उनकी कार एक खड़े टैंकर में घुस गई। हादसा इतना जबर्दस्त था कि छहों दोस्तों के अंग-भंग हो गए। किसी का सिर धड़ से अलग हो गया तो किसी के हाथ-पैर।
जानकारी के अनुसार हादसा सोमवार रात करीब एक बजे निरंजनपुर चौराहे के पास हुआ। उनकी कार देवास की तरफ से आ रहे थी और टैंकर सड़क किनारे खड़ा था। हादसा कैसे व क्यों हुआ, यह बताने वाल अब कोई नहीं है, क्योंकि कार सवार सभी की मौत हो चुकी है।
चार की मौके पर मौत, दो ने अस्पताल में दम तोड़ा
लसूड़िया थाना पुलिस के अनुसार कार की हालत यह हो गई थी कि गैस कटर से काटकर शवों को निकालना पड़ा। चार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गंभीर रूप से घायल दो ने एमवाय अस्पताल में दम तोड़ा।
इनकी हुई मौत
ऋषि (19) पिता अजय पंवार पिता निवासी भाग्यश्री काॅलोनी, गोलू उर्फ सूरज (23) पिता विष्णुदास निवासी मालवीय नगर, छोटू उर्फ चंद्रभान रघुवंशी (25) पिता शैलेन्द्र रघुवंशी मालवीय नगर, सोनू जाट (23) पिता दुलीचंद जाट निवासी आदर्श मेघदूत नगर, सुमित (20) पिता अमरसिंह यादव निवासी भाग्यश्री कॉलोनी, देव (20) पिता रामकुमार निवासी 384/3 मालवीय नगर
अंधाधुंध थी कार की गति
हादसे के वक्त कार की गति इतनी तेज थी कि वह बेकाबू होने के बाद टैंकर से भिड़ी। मौके पर जोरदार धमाके की आवाज सुनकर लोग पहुंचे तो देखा कि कार चला रहे युवक का सिर कटा हुआ था। पास में बैठे युवक का चेहरा फटा हुआ था। अन्य युवकों में किसी का हाथ अलग दिखा तो किसी का सिर।
कटे अंग पोलिथिन में ले जाने पड़े
जब पोस्टमार्टम के लिए शव अस्पताल ले जाए गए तो दोस्तों ने उन्हें पॉलिथिन व लिफाफों में रखा। गोलू ने रात सवा 12 बजे कॉफी पीते हुए सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी, जिसे देख कर उसके अन्य दोस्त व परिजन अब दहाड़े मार-मारकर रो रहे हैं।