Hindi News
›
Madhya Pradesh
›
Bhopal News
›
MP News: Government holiday will remain on Parshuram's birth anniversary, CM's announcement - priests will get
{"_id":"647c70c53fd8561886095013","slug":"mp-news-government-holiday-will-remain-on-parshuram-s-birth-anniversary-cm-s-announcement-priests-will-get-2023-06-04","type":"story","status":"publish","title_hn":"MP News: परशुराम की जयंती पर रहेगा शासकीय अवकाश, सीएम का एलान- पुजारियों को हर माह मिलेंगे पांच हजार रुपए","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
MP News: परशुराम की जयंती पर रहेगा शासकीय अवकाश, सीएम का एलान- पुजारियों को हर माह मिलेंगे पांच हजार रुपए
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, भोपाल
Published by: आनंद पवार
Updated Sun, 04 Jun 2023 05:02 PM IST
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में लव तो चल सकता है, लेकिन जिहाद किसी कीमत पर नहीं चलेने दिया जाएगा। इस तरह की हरकत करने वाले पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को जंबूरी मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ में एलान किया कि परशुराम की जयंती (प्राकट्य उत्सव) पर प्रदेश में शासकीय अवकाश रहेगा। पुराजारियों को हर माह पांच हजार रुपए दिए जाएंगे।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ब्राह्मण महाकुंभ को संबोधित करते हुए कहा कि दुनिया आज ब्राह्मण समाज के कारण एक है। हमारी संस्कृति और परंपरा को बचा कर रखने का काम ब्राह्मण समाज ने किया है। उन्होंने कहा कि समाज धर्म के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। सीएम ने कहा कि भगवान परशुराम की जयंती पाठ्यक्रम में पढ़ाई जाएगी। मंदिरों की जमीन को अब कलेक्टर नीलाम नहीं कर सकेंगे। पुजारी करेंगे। सीएम ने ब्राह्मण बोर्ड बनाने को लेकर कहा कि बैठक कर उसका प्रारूप बनाकर फैसला किया जाएगा। ब्राह्मण समाज के बच्चों के लिए छात्रावास के लिए जमीन उपलब्धता के आधार पर सरकार देगी। गरीब ब्राह्मण परिवार के मेधावी छात्रों की मेडिकल और इंजीनियर जो भी पढ़ाई हो सरकार कराएगी। सीएम ने कहा कि संस्कृत विद्यालय के पहली से पांचवी तक के विद्यार्थियों को आठ हजार रुपए और छठवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपए दिये जाएंगे। सीएम ने मंदिरों के सर्वे कराने की मांग को भी स्वीकार किया। सीएम ने ब्राह्मण समाज के लोगों को टिकट देने की मांग पर कहा कि यह अध्यक्ष जी देखें। लेकिन मैं पर्याप्त नेतृत्व के लिए प्रयास करुंगा।
सीएम बोले- लव चलेगा, लेकिन जिहाद नहीं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में लव तो चल सकता है, लेकिन जिहाद किसी कीमत पर नहीं चलेने दिया जाएगा। इस तरह की हरकत करने वाले पूरी तरह नेस्तनाबूद कर दिए जाएंगे। यह मैं आपको वचन देता हूं। उन्होंने कहा कि ऐसी हरकत मध्य प्रदेश की धरती पर नहीं होने देंगे।
ब्राह्मणों के खिलाफ लव जिहाद का षड्यंत्र किया जा रहा
द्वारिकापीठ के जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि अधर्मियों ने ब्राह्मणों को नष्ट करने के लिए कुचक्र लगाया। ब्राह्मण समाज के पतन का कारण ब्राह्मण समाज ही है। ब्राह्मणों के खिलाफ जानबूझकर लव जिहाद का षड्यंत्र किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि घर में माता-पिता की जिम्मेदारी है कि अपने बच्चों को धर्म और संस्कृति से जोड़े। उन्होंने ब्राह्मणों से आह्वान करते हुए कहा कि दलगत राजनीति से उठकर समाज का उत्थान करें। ब्राह्मणों में एकजुटता नहीं होने से दूसरे लोग आप पर शासन करते है। जिस समाज में सभी नेता बन जाते है, वो समाज उत्थान नहीं कर पाता। उन्होंने कहा कि मंदिरों पर शासन करने का अधिकार सरकार को नहीं है।
लव जिहाद पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ब्राह्मण समाज की शक्ति कमजोर नहीं होती है। ब्राह्मण समाज ने देश को दिशा देने का काम किया है। दुनिया के कई देशों का नेतृत्व भी ब्राह्मण कुल के लोग कर रहे है। उन्होंने कहा कि लव जिहाद पर गंभीरता से विचार करने की जरूरत है। शर्मा ने कहा कि धर्म संस्कृति की रक्षा हम करेंगे। ब्राह्मण वर्ग आर्थिक और समाजिक रूप से कमजोर नहीं है। समाज को कमजोर परिवार की मदद के लिए आगे आना होगा।
हिंदू की बेटी अब बाबर-अकबर के घर नहीं जाएगी
विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि हिंदुस्तान की बेटी अब बाबर-अकबर के घर नहीं ब्याही जाएगी। हिंदू की बेटी अब केवल राम श्याम के घर ही जाएगी। पहले देश में तिलक मिटाकर राजनीति होती थी, अब तिलक लगाकार राजनीति होती है। अभी तो राम का मंदिर बनना शुरू हुआ है। बाकी के मंदिर भी अब बनेगें। कुछ लोग चाहते है कि हमसे राम-कृष्ण छीन लिए जाए।
विज्ञापन
ब्राह्मण समाज के मेद्यावी बच्चों की फीस सरकार भरें
पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक पीसी शर्मा ने कहा कि सरकार को ब्राह्मण समाज के मेधावी छात्रों की फीस भरना चाहिए। पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी ने कहा कि ब्राह्मण वह है, जो ब्रह्म को जाने। उन्होंने कहा कि सभी ब्राह्मण को एक होने की जरूरत है। बता दें जंबूरी मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ के आयोजन में 11 सूत्रीय मांगों को सरकार के सामने रखा गया।
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।