Epaper in Madhya Pradesh
विज्ञापन
Hindi News ›   Madhya Pradesh ›   Bhopal News ›   Bataiye Vidhayak Ji: Bhopal Madhya MLA Arif Masood Interview, claims Congress Will Form Govt After elections

बताइए विधायकजी: भोपाल मध्य से विधायक आरिफ मसूद को अपने किए कामों पर भरोसा, चार अस्पताल न बन पाने का मलाल

Anand Pawar आनंद पवार
Updated Thu, 01 Jun 2023 02:40 PM IST
सार

मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनावों का काउंटडाउन शुरू हो गया है। मौजूदा विधायकों ने भी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी हैं। अमर उजाला अपनी विशेष प्रस्तुति ‘बताइए विधायकजी’ के तहत विधायकों से यह जानेगा कि वापसी का उनका दावा कितना मजबूत है? उन्हें दोबारा टिकट हासिल कर पाने का कितना यकीन है और अपनी पार्टी को लेकर उनका क्या अनुमान है...
 

Bataiye Vidhayak Ji: Bhopal Madhya MLA Arif Masood Interview, claims Congress Will Form Govt After elections
आरिफ मसूद, विधायक, भोपाल - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

मध्यप्रदेश में ‘बताइए विधायकजी’ में आज हम हम रूबरू हैं प्रदेश कांग्रेस के चर्चित चेहरों में से एक आरिफ मसूद से। भोपाल मध्य विधानसभा सीट से विधायक आरिफ मसूद का कहना है कि विधायकों की खरीद-फरोख्त मध्य प्रदेश की राजनीति में एक काला अध्याय है। इसका जवाब निश्चित तौर पर प्रदेश की जनता देगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस क्षेत्र का वे प्रतिनिधित्व करते हैं, वहां उन्होंने कई काम किए हैं। यह काम ही उनकी जीत की गारंटी है।


 
आरिफ मसूद ने भोपाल की मध्य विधानसभा से 2018 में पहली बार चुनाव जीता। इससे पहले 2003 में आरिफ मसूद ने समाजवादी पार्टी के टिकट पर भोपाल उत्तर विधानसभा क्षेत्र से और 2013 में भोपाल मध्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा था, लेकिन जीत नहीं सके थे। एम.कॉम और एलएलबी की पढ़ाई कर चुके आरिफ मसूद भोपाल जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष भी रहे हैं। पेश है उनसे बातचीत के मुख्य अंशः-

 
कोई एक कारण बताइए कि जनता आपको दोबारा क्यों चुनें?
मसूदः
एक क्या कई कारण हैं। यहां 10 साल भारतीय जनता पार्टी के विधायक रहे। पांच साल एक रहा और पांच साल दूसरा। 30 साल से इधर कोई काम नहीं हुआ। दस साल इन्होंने भोपाल में कोई काम नहीं किया। मैंने आने के बाद पूरे क्षेत्र में काम किए। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते मैंने जनता का भरोसा जीता है। इस आधार पर मुझे पक्का यकीन है कि वह दोबारा मौका देंगे। 
 
पार्टी आप को दोबारा टिकट देंगी, क्या आपको यह यकीन है?
मसूदः
टिकट देना या न देना यह पार्टी पर निर्भर करता है। जो भी कमलनाथ जी और ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी तय करेगी, वह निर्णय मान्य होगा। 
 
आपने विधानसभा में क्या-क्या बड़े काम किए हैं? तीन कामों के बारे में संक्षेप में बताइए।
मसूदः
तीन नहीं बहुत सारे काम किए हैं। संक्षेप में मैं आपको दो काम बता देता हूं। पुराने भोपाल में बस स्टैंड के पास नवबहार सब्जी मंडी है। यहां 30-35 साल से सड़क नहीं बनी थी। पहली बार वहां सड़क बनी है। इसी तरह अंतिम छोर पर जाएंगे तो दाना पानी से 11 नंबर को जोड़ने वाली सड़क मैंने बनवाई। 25 साल से वहां सड़क नहीं बनी थी। वह रोड भी मैंने ही बनवाया।
अब आप संजीवनी क्लिनिक को ही लें। 15-18 साल से संजीवनी का प्रोजेक्ट चल रहा था। मध्य प्रदेश में सब जगह संजीवनी क्लिनिक चल रहे थे। मेरी विधानसभा में मैंने आठ संजीवनी क्लिनिक खुलवाएं और सभी अच्छे-से काम कर रहे हैं। आपने तीन बोले तो मैंने तीन काम बता दिए, वरना काम तो 30 से ज्यादा किए हैं।
 
इस बार आप चुनाव में किन मुद्दों के साथ जनता के बीच जाएंगे?
मसूदः
हमारी लड़ाई साफ है। हमारी चुनी हुई सरकार थी। जनता ने कमलनाथ जी पर भरोसा कर सरकार बनवाई थी। एक अच्छी इलेक्टेड सरकार थी। उसे जिस ढंग से गिराया गया, वह पूरे मध्यप्रदेश में जनता ने देखा। और मैं समझता हूं कि हम लोगों के दौर में ऐसा पहली बार ही हुआ है। पहले बाहर जरूर एक-दो घटनाएं हुई थी और मध्यप्रदेश में इस तरह विधायकों की खरीद-फरोख्त नहीं हुई थी। मध्य प्रदेश अछूता था। जिस तरह शिवराज सिंह चौहान ने काम किया, वह मध्य प्रदेश में नहीं चलता। उसका जवाब निश्चित तौर पर जनता देगी। इसी वजह से मुझे उम्मीद है कि इस साल होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस एक बार फिर सत्ता में आएगी।
विज्ञापन
 
आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को कितनी सीटें मिलेंगी?
मसूदः
अनुमान लगाना अच्छी बात नहीं है। मैं इसे बहुत अच्छी परिपाटी नहीं मानता। न ही मैं कोई काम अनुमानों के आधार पर करता हूं। इसके बाद भी मेरा मानना है कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से आएगी और बहुत अच्छे बहुमत से आएगी।
 
आपके विधानसभा क्षेत्र में ऐसा क्या काम है, जो अधूरा है?
मसूदः
मैंने 30-30 बिस्तरों वाले चार अस्पताल कमलनाथ जी की सरकार के समय मंजूर कराए थे। बजट भी आ गया था। एक अस्पताल एमएलबी कॉलेज के पास था, एक जहांगीराबाद में, एक मल्टियों में और एक बाल विहार में बनना था। जमीन का आवंटन नहीं हो सका था और सरकार चली गई। उसके बाद शिवराज सिंह चौहान ने वह प्रोजेक्ट ही डम्प क रदिया। अभी भी समय है। मैं कोशिश करूंगा कि चार अस्पतालों का काम हो सकें। अभी नहीं हुआ तो भविष्य में हमारी सरकार आने पर निश्चित रूप से मेरी विधानसभा में जनता को यह चार 30-30 बिस्तरों वाले अस्पताल मिलेंगे। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें