लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Yogi government will go to the public with 100 days achievement

Yogi Government 2.0 : जनता के बीच 100 दिन की उपलब्धियां लेकर जाएगी योगी सरकार, छह महीने के बताएंगे लक्ष्य

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: दुष्यंत शर्मा Updated Wed, 29 Jun 2022 01:29 AM IST
सार

4 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी प्रदेश स्तर और शेष सभी मंत्री निर्धारित जिलों में जनता के बीच जाकर सरकार की सौ दिन की उपलब्धियां और आगामी छह माह के लक्ष्यों को बताएंगे। सीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में विभिन्न विभागों ने प्रजेंटेशन दिया। 

Yogi government will go to the public with 100 days achievement
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ। - फोटो : amar ujala

विस्तार

योगी सरकार 2.0 के पहले सौ दिन के कार्यकाल की उपलब्धियों को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश सरकार के सभी मंत्री जनता के बीच जाएंगे। 4 जुलाई को मुख्यमंत्री योगी प्रदेश स्तर और शेष सभी मंत्री निर्धारित जिलों में जनता के बीच जाकर सरकार की सौ दिन की उपलब्धियां और आगामी छह माह के लक्ष्यों को बताएंगे। सीएम की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में इस संबंध में विभिन्न विभागों ने प्रजेंटेशन दिया। 



प्रदेश में 25 मार्च को योगी सरकार 2.0 के गठन के बाद सीएम ने सभी विभागों को 100 दिन, छह महीने, एक साल, दो साल और पांच साल की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए थे। सरकार के सौ दिन का कार्यकाल 5 जुलाई को पूरा हो रहा है। मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा को 100 दिनों का लक्ष्य हर हाल में 30 जून तक पूरा कराने के निर्देश दिए हैं। 


बैठक में बताया कि 4 जुलाई को मुख्यमंत्री लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सौ दिन की उपलब्धियां बताएंगे। वहीं सभी मंत्री, सांसद और विधायक जनता के बीच जाकर सरकार की सौ दिन की उपलब्धियों के साथ पूरे किए गए लोक कल्याण संकल्प पत्र के वादों की जानकारी देंगे। विभाग भी अपनी उपलब्धियां बताएंगे। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व ब्रजेश पाठक, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, पीडब्ल्यूडी मंत्री जितिन प्रसाद, पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय भी मौजूद थे। 

रामपुर और आजमगढ़ पर रहेगा फोकस
सीएम ने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में जनता ने जो विश्वास जताया है उस भरोसे पर खरा उतरना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने सभी विभागों को खासतौर पर रामपुर और आजमगढ़ में संचालित विकास परियोजनाओं की समीक्षा करने के निर्देश दिए। कहा, दोनों जिलों का एक भी प्रस्ताव लंबित नहीं रहना चाहिए। 

मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से  भी इन दोनों जिलों में संचालित और लंबित विकास परियोजनाओं की समीक्षा की जाएगी। सीएम ने कहा कि आजमगढ़ का हरिहरपुर संगीत साधकों की पुरातन स्थली है। उन्होंने हरिहरपुर में संगीत जगत के प्रतिष्ठित कलाकारों से परामर्श कर कला-संगीत साधकों के लिए आवश्यक परियोजना का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने रामपुर की बिलासपुर चीनी मिल का सुदृढ़ीकरण का कार्य भी कराने के निर्देश दिए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed