विस्तार
राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित महिला स्वयं सहायता समूहों की बनाई बिंदी, चुनरी व मेहंदी आदि से इस नवरात्र में मां दुर्गा का शृंगार हो रहा है। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इन महिला समूहों को हर संभव मदद उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
महिला समूहों ने स्वतंत्रता दिवस पर बड़ी संख्या में तिरंगे के साथ तिरंगा ब्रेसलेट, टोपी व अन्य सामग्री बनाई थी। इसी तरह होली के मौके पर हर्बल गुलाल तैयार की, जिससे अन्य राज्यों में बड़ी मांग रही। मिशन की निदेशक सी. इंदुमति ने बताया कि चैत्र नवरात्र के लिए समूह की महिलाओं ने आसनी/बैठकी, चुनरी, लहंगे, माला और अन्य पूजन सामग्री बनाई है। इनकी बाजारों से अच्छी मांग है।
ये भी पढ़ें - साक्षात्कार: अखिलेश बोले- BJP को हटाने के लिए क्षेत्रीय दलों का सहयोग करे कांग्रेस, अतीक को लेकर दिया ये जवाब
ये भी पढ़ें - यूपी निकाय चुनाव : ओबीसी आयोग की रिपोर्ट को सुप्रीम कोर्ट ने किया स्वीकार, सीएम योगी ने फैसले का किया स्वागत
वहीं, हवन सामग्री, धूप-अगरबत्ती, मूर्ति, छोटे-छोटे गमले गाय के गोबर से बनाए जा रहे हैं। गौ संरक्षण को बल देने के लिए गौ उत्पादों को बढ़ावा दिया जा रहा है।