लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP Nikay Chunav: Reservation of wards of all municipal corporations also continues

Lucknow : 13965 वार्डों का आरक्षण भी जारी, देखें नगर निगम लखनऊ की आरक्षण सूची, कौन आरक्षित कौन अनारक्षित

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Fri, 31 Mar 2023 01:11 AM IST
सार

नगर निकाय चुनाव के लिए सुप्रीम कोर्ट से हरी झंडी के बाद शासन ने आरक्षण की अधिसूचना जारी कर दी है। शासन के निर्देश पर देर रात जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से लखनऊ नगर निगम के 110 और 10 नगर पंचायतों के 129 वार्ड की अधिसूचना जारी कर दी गई।

UP Nikay Chunav: Reservation of wards of all municipal corporations also continues
नगरीय निकाय चुनाव

विस्तार

सरकार ने 762 में 760 नगर निकायों में महापौर और अध्यक्षों के सीटों के आरक्षण की नए सिरे से अनंतिम अधिसूचना बृहस्पतिवार को जारी कर दी। इनमें 17 नगर निगमों में महापौर के अलावा 199 नगर पालिका परिषद और 544 नगर पंचायतों के अध्यक्ष की सीटें शामिल हैं। इसके अलावा देर रात सरकार ने नगर निगम, पालिका परिषद और पंचायतों के 13965 वार्डों के लिए आरक्षण जारी कर दिया।

लखनऊ नगर निगम में इस तरह रहेगा आरक्षण
अनुसूचित जाति महिला - 5
पिछड़ा वर्ग महिला - 7
महिला अनारक्षित - 25
अनुसूचित जाति - 9
पिछड़ा वर्ग - 14
अनारक्षित - 50

लखनऊ नगर पंचायत की आरक्षण सूची
बीकेटी
महिलाः देवरईकला, अकोहरी, मुस्लिमनगर।
पिछड़ा वर्ग महिलाः भौली द्वितीय, रुदही प्रथम।
अनारक्षितः सरकपुरसरैयां, मामपुरबाना, रामपुरदेवरई, बरगदी मगठ प्रथम, मुबारकपुर।
अनुसूचित जाति महिलाः कमलाबाद बढौली, राजापुरइंदौरा।
पिछड़ा वर्गः तरहिया, रुदही द्वितीय, नंदना।
अनुसूचित जातिः भौली प्रथम, कोटवा, भैंसामऊ, बरगदी द्वितीय।

इटौंजा
महिलाः दक्षिणी इटौंजा, पश्चिमी इटौंजा।
पिछड़ा वर्ग महिलाः उत्तरी इटौंजा।
अनारक्षितः जुलाहाटोला, मध्य इटौंजा, धोबीटोला, पांडेयटोला-धर्मपुर।
अनुसूचित जाति महिलाः पुरानी बाजार।
पिछड़ा वर्गः बारी टोला।
अनुसूचित जातिः तुर्की।

महोना
महिलाः कटरा मोहल्ला, पाठशाला मोहल्ला।
पिछड़ा वर्ग महिलाः शेखटोला।
अनारक्षितः केसरमऊ खुर्द, पकरिया मोहल्ला, कसाई मोहल्ला।
अनुसूचित जाति महिलाः गोविंदपुरी।
पिछड़ा वर्गः केसरमऊ कला पूर्व।
अनुसूचित जातिः केसरमऊ कला पश्चिम, काजी टोला।

नगराम
महिलाः ब्राह्मण टोला, गढ़ी।
पिछड़ा वर्ग महिलाः कटरा।
अनारक्षितः दक्षिण टोला, शेखाना, चौधराना, बाजार।
अनुसूचित जाति महिलाः भाटनटोला।
पिछड़ा वर्गः कसाईटोला।
अनुसूचित जातिः सैयदबाड़ा।

मोहनलालगंज
महिलाः मऊ द्वितीय, बिन्दौवा।
पिछड़ा वर्ग महिलाः राधास्वामी नगर, ज्योतिनगर।
अनारक्षितः अतरौली, गौरा द्वितीय, डेहवा, मऊ प्रथम, मऊ तृतीय।
अनुसूचित जाति महिलाः सेवाखेड़ा, श्रीलालशुक्ल नगर।
पिछड़ा वर्गः मोहनलालगंज, रानीखेड़ा।
अनुसूचित जातिः गौरा प्रथम, आमदपुर खालसा, गनेशखेड़ा।

गोसाईंगंज
महिलाः नेवातिन टोला, मातन टोला।
पिछड़ा वर्ग महिलाः बाजार पूर्व।
अनारक्षितः बलियाखेड़ा, साहनटोला, बाजार मध्य, सदरपुर करोरा पूर्व।
अनुसूचित जाति महिलाः सराय करोरा।
पिछड़ा वर्गः सदरपुर करोरा पश्चिम।
अनुसूचित जातिः सदरपुर बाजार।

अमेठी
महिलाः अब्बासी, कटरा।
पिछड़ा वर्ग महिलाः कजियाना।
अनारक्षितः मुंशीगंज, शहजादपुर, चौहट्टा, संजयनगर।
अनुसूचित जाति महिलाः अंसारी।
पिछड़ा वर्गः बाजार।
अनुसूचित जातिः बंगला, मदरसा।

बंथरा
महिलाः सरदार भगत सिंह नगर।
पिछड़ा वर्ग महिलाः लाल बहादुर शास्त्रीनगर, अटल बिहारी बाजपेई नगर।
अनारक्षितः महाराणा प्रताप नगर, सरदार पटेल नगर, चंद्रशेखर आजाद नगर, रानी लक्ष्मीबाई नगर।
अनुसूचित जाति महिलाः महात्मा गांधीनगर, पं दीनदयाल नगर।
पिछड़ा वर्गः शिवाजीनगर, शिव शक्तिनगर।
अनुसूचित जातिः इंद्रानगर, अम्बेडकर नगर, सुभाषचंद्र बोस नगर, नेहरू नगर।

मलिहाबाद
महिलाः मिर्जागंज द्वितीय, मुजासा द्वितीय।
पिछड़ा वर्ग महिलाः मिर्जागंज प्रथम, समदा।
अनारक्षितः चौधराना, जोशिनटोला, बस्ती धनवंत राय, मुंशीगंज, सैयदबाड़ा, केवलहार।
अनुसूचित जाति महिलाः फिरोजपुर।
पिछड़ा वर्गः झंडातला, मोहम्मडन टोला।
अनुसूचित जातिः सरांवा, मुजासा प्रथम।

काकोरी
महिलाः इमामबाग, पठानगढ़ी, सागर तालाब।
पिछड़ा वर्ग महिलाः किला।
अनारक्षितः बस्ती राम कटरा, कटरा बाजार, मुगलान, काजीगढ़ी, हाता गुलाम सफदर।
अनुसूचित जाति महिलाः फुलवारी।
पिछड़ा वर्गः फूलबाग, हाता हजरत साहब।
अनुसूचित जातिः वलीनगर।

नगर निगम की वार्डवार आरक्षण सूची
अनुसूचित जाति महिला

लालजी टंडन, अटल बिहारी वाजपेई, शारदा नगर द्वितीय, इब्राहिमपुर द्वितीय, राजा बिजली पासी द्वितीय।

पिछड़ा वर्ग
इब्राहिमपुर प्रथम, न्यू हैदरगंज तृतीय, जानकीपुरम तृतीय, सआदतगंज, कन्हैया माधवपुर द्वितीय, कन्हैया माधवपुर प्रथम, महानगर, बाबू बनारसी दास, चित्रगुप्त नगर, मनकामेश्वर मंदिर, भारतेंदु हरिश्चंद्र, मौलवीगंज, आचार्य नरेंद्र देव, मशकगंज वजीरगंज।


महिला
राजा बिजली पासी प्रथम, बाबू कुंज बिहारी ओमनगर, खरिका द्वितीय, जानकीपुमर प्रथम, आलमनगर, इंदिरा प्रियदर्शिनी, रामजीलाल सरदार पटेलनगर, शंकरपुरवा द्वितीय, इस्माइलगंज द्वितीय, फैजुल्लागंज द्वितीय, गुरु गोबिंद सिंह, फैजुल्लागंज प्रथम, गीतापल्ली, विद्यावती तृतीय, रफी अहमद किदवई, विद्यावती प्रथम, राजाजीपुरम, इंदिरानगर, न्यू हैदरगंज प्रथम, विवेकानंदपुरी, शंकरपुरवा प्रथम, हुसैनाबाद, दौलतगंज, गढीपीर खां, भवानीगंज।

अनुसूचित जाति
अंबेडकर नगर, कल्याण सिंह, शहीद भगत सिंह द्वितीय, खरगापुर सहसवां, भरवारा मल्हौर, फैजुल्लागंज चतुर्थ, विक्रमादित्य-महात्मा गांधी, सरोजिनीनगर द्वितीय, शारदानगर प्रथम।

पिछड़ा वर्ग महिला
सरोजनीनगर प्रथम, शहीद भगत सिंह प्रथम, बालागंज प्रथम, कुंवर ज्योति प्रसाद, डालीगंज निरालानगर, जानकीपुरम द्वितीय, अम्बरगंज।

अनारक्षित
लाल बहादुर शास्त्री प्रथम, यदुनाथ सान्याल-नजरबाग, लालबहादुर शास्त्री द्वितीय, मालवीयनगर, गुरुनानक नगर, ऐशबाग, राममनोहर राय, खरिका प्रथम, लालकुआं, हजरतगंज रामतीर्थ, हिंदनगर, केसरीखेड़ा, गोमतीनगर, न्यू हैदरगंज द्वितीय, महाकवि जयशंकर प्रसाद, चिनहट प्रथम, इस्माइलगंज प्रथम, रानी लक्ष्मीबाई, विद्यावती द्वितीय, मोतीलाल नेहरू-चंद्रभानु गुप्त नगर, कॉल्विन कॉलेज निशातगंज, तिलकनगर कुंडरी रकाबगंज, अयोध्यादास द्वितीय, चिनहट द्वितीय, लाला लाजपत राय, बाबू जगजीवन राम, जेसी बोस, पेपरमिल कॉलोनी, शंकरपुरवा तृतीय, फैजुल्लागंज तृतीय, राजीव गांधी प्रथम, मैथिलीशरण गुप्त, लेबर कॉलोनी, मल्लाहीटोला द्वितीय, त्रिवेणीनगर, कदम रसूल, मल्लाहीटोला प्रथम, लोहियानगर, गोलागंज, बसीरतगंज-गणेशगंज, शीतला देवी, राजेंद्रनगर, राजीव गांधी द्वितीय, मौलाना कल्बे आबिद, यहियागंज-नेताजी सुभाषचंद्र बोस, कश्मीरी मोहल्ला, चौक बाजार कालीजी, राजाबाजार, अलीगंज, अयोध्या दास प्रथम।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed