Hindi News
›
Uttar Pradesh
›
Lucknow News
›
UP News : Rajbhar gives a jolt to SP, Subhasp will vote for Draupadi Murmu in Presidential elections, alliance with SP will remain
{"_id":"62d0ed0e3297aa3992229ae8","slug":"up-news-rajbhar-gives-a-jolt-to-sp-subhasp-will-vote-for-draupadi-murmu-in-presidential-elections-alliance-with-sp-will-remain","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"अखिलेश को झटका: राजभर बोले- सपा को मेरी जरूरत नहीं, सुभासपा करेगी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन, अमित शाह से हुई मेरी बात","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
अखिलेश को झटका: राजभर बोले- सपा को मेरी जरूरत नहीं, सुभासपा करेगी द्रौपदी मुर्मू का समर्थन, अमित शाह से हुई मेरी बात
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
Published by: पंकज श्रीवास्तव
Updated Fri, 15 Jul 2022 09:29 PM IST
सार
लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
सुभासपा अध्यक्ष ने बताया कि अमित शाह जी का फोन भी आया था और मेरी उनसे भी मुलाकात हुई। उन्होंने भी द्रौपदी मुर्मू जी के लिए समर्थन मांगा। सिर्फ राष्ट्रपति चुनाव में हम एनडीए के साथ हैं।
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर
- फोटो : एएनआई
विधानसभा चुनाव के बाद से ही गठबंधन के मुखिया सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाने पर रखने वाले सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने शुक्रवार को एक और बड़ा झटका दिया। सपा से गठबंधन बनाए रखने के साथ ही राजभर ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए द्रौपदी मुर्मू को वोट देने का एलान किया।
राजभर ने कहा कि विपक्ष के उम्मीदवार यशवंत सिन्हा की मौजूदगी में हुई सपा की बैठक में अखिलेश ने उन्हें नहीं बुलाया। जबकि एनडीए उम्मीदवार आईं तो उनके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी उन्हें अपने आवास पर रात्रि भोज पर आमंत्रित किया। इसलिए वह वहां गए तो मुर्मू ने वोट की अपील की थी। इसलिए सुभासपा मुर्मू को वोट देगी। राजभर ने बताया कि, गृह मंत्री अमित शाह ने भी उन्हें दिल्ली बुलाकर कहा था कि एनडीए ने दलित वर्ग को उम्मीदवार बनाया है।
इस पर उन्होंने शाह से कहा था कि वह तो सपा के साथ हैं, पहले अखिलेश से बात करेंगे और इसके बाद में फैसला लगें। राजभर ने बताया कि उन्होंने अखिलेश से मिलने का समय भी मांगा, पर उन्होंने मिलने में रुचि नहीं दिखाई। ऐसे में जिस तरह से बसपा सुप्रीमो मायावती ने दलितों के हित में मुर्मू को समर्थन देने का फैसला किया है, उसी तरह सुभासपा ने भी उन्हें वोट देगी।
मुख्तार का बेटा भी देगा मुर्मू को वोट
माफिया मुख्तार अंसारी का बेटा व सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी के वोट पर राजभर ने कहा अब्बास से उनकी चार बार बात हुई है और उसने भी सुभासपा के फैसले के साथ रहने की बात कही है। लिहाजा अब्बास का वोट भी मुर्मू को जाएगा।
एसी कमरे से बाहर वाली सलाह से नाराज हैं अखिलेश
अखिलेश से बढ़ती नाराजगी की वजह बताते हुए राजभर ने कहा कि गठबंधन हित में मैंने उन्हें एसी कमरे से बाहर निकलकर फील्ड में काम करने की सलाह दी थी, जो उन्हें नागवार गुजरी। जबकि ऐसा कहने के पीछे मेरा मकसद सिर्फ इतना था कि दोनों पार्टियों के नेता सड़क पर उतरकर जनता और संगठन के लोगों से जुड़ेंगे तो जमीनी स्तर पर गठबंधन मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि हम अति पिछड़े समाज से आते हैं इसलिए बड़े नेताओं को लगता है कि हमें सलाह नहीं देनी चाहिए। सपा अध्यक्ष को मेरी सलाह अच्छी नहीं लगती।
अखिलेश ने कहा था, ऐसे नहीं चलेगा
राजभर ने कहा कि मेरी सलाह के बाद सपा अध्यक्ष ने मेरे बेटे अरविंद के पास फोन कराया था। फोन पर उन्होंने कहा गया था कि आप अपना देख लो ऐसे नहीं चलेगा। इसलिए हमने भी तय किया है कि सपा अध्यक्ष को कोई सलाह नहीं देंगे।
मैं इनोवा से चलता हूं, फॉरच्यूनर से नहीं
विस चुनाव में सपा द्वारा दी गई फॉरच्यूनर वापस लिए जाने को लेकर चल रही खबरों का खंडन करते हुए राजभर ने कहा कि हमारे पास दो इनोवा है। मैं उसी से चलता हूं। सपा ने किसको फॉरच्यूनर दिया है, वही जाने।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे| Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
विज्ञापन
विज्ञापन
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।