लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP News: 26346 beds will be increased in state government hospitals, process started in health centers

UP News: प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में बढ़ेंगे 26346 बेड, स्वास्थ्य केंद्रों में प्रक्रिया शुरू

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Tue, 21 Mar 2023 12:05 AM IST
सार

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संसाधनों का विकास किया जा रहा है। अस्पतालों में नए उपकरण, मैन पॉवर का इंतजाम करने के साथ ही अब बेड संख्या भी बढ़ाई जा रही है।

UP News: 26346 beds will be increased in state government hospitals, process started in health centers
उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक - फोटो : amar ujala

विस्तार

प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 26346 बेड बढ़ाए जाएंगे। इसकी प्रक्रिया शुरू हो गई है। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी मुख्य चिकित्साधिकारियों एवं अधीक्षकों को निर्देश दिया है कि अस्पतालों में बेड बढ़ाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। इस दौरान आने वाली अड़चनों के संबंध में भी निदेशालय को रिपोर्ट भेजी जाए। ताकि समस्या का समाधान कराया जा सके। उन्होंने बढ़े हुए बेडों के अनुसार डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की जरूरतों पर अलग से रिपोर्ट भेजने का निर्देश दिया है।



प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए संसाधनों का विकास किया जा रहा है। अस्पतालों में नए उपकरण, मैन पॉवर का इंतजाम करने के साथ ही अब बेड संख्या भी बढ़ाई जा रही है। ताकि मरीजों को भर्ती करने में किसी तरह की समस्या न आए। अभी तक करीब ढाई लाख बेडों पर मरीजों को भर्ती किया जाता है। अब मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में बेड संख्या बढाई जा रही है। 


उन्होंने बताया कि प्रदेश के 41 जिला अस्पतालों में 1492 बेड बढ़ाए जा रहे हैं। इसी तरह प्रदेश की 586 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 11720 बेड बढ़ाए जाएंगे। चार बेड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को अब उच्चीकृत करके छह बेड का किया जाएगा। इस तरह 2184 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में 13134 बेड बढ़ाए जाएंगे। उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने बताया कि रोगियों को उच्चकोटि का उपचार उपलब्ध कराने के लिए दवा, जांच एवं अन्य संसाधन उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

सोमवार को सभी सीएमओ एवं सीएमएस को निर्देश दिया कि बेड बढ़ाने की प्रक्रिया जल्द से जल्द पूरी कर ली जाए। सभी अस्पतालों के डॉक्टर नियमित रूप से ओपीडी में बैठें। वार्ड का समय-समय पर राउंड लें। भर्ती रोगियों की सेहत का हाल लें। उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र के अस्पतालों में गंभीर रोगियों को भर्ती करने में आनाकानी न करें। मरीज की सेहत का आंकलन कर उन्हें भर्ती करें। अति गंभीर मरीजों को उच्च चिकित्सा सेंटरों पर रेफर किया जाए।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed