लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   UP Legislative Council Election Voting for five seats on monday voting will be held in 39 districts

UP Legislative Council Election: पांच सीटों के लिए मतदान आज, 39 जिलों में होगी वोटिंग; 63 प्रत्याशी मैदान में

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, लखनऊ Published by: Vikas Kumar Updated Mon, 30 Jan 2023 12:12 AM IST
सार

39 जिलों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। दो फरवरी को मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में सुबह आठ बजे से होगी।

सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर - फोटो : फाइल फोटो

विस्तार

यूपी विधान परिषद की पांच सीटों पर होने वाले चुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी रत्नेश सिंह ने बताया कि 39 जिलों में मतदान सुबह आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा। तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में 44 प्रत्याशी और दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में 19 प्रत्याशी मैदान में हैं। दो फरवरी को मतगणना बरेली, झांसी, गोरखपुर एवं कानपुर में सुबह आठ बजे से होगी।

तीन स्नातक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 6.32 लाख मतदाता मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिनमें 3.93 लाख पुरुष एवं 2.39 लाख महिला मतदाता हैं। इसके लिए 826 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। वहीं दो शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 53.92 हजार मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 35 हजार से अधिक पुरुष एवं 18 हजार से अधिक महिला मतदाता हैं। 

शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 238 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। मतदान पर सतर्क दृष्टि रखने के लिए आयोग द्वारा प्रत्येक निर्वाचन क्षेत्र में एक-एक प्रेक्षक भी तैनात किए गए हैं। इसके अतिरिक्त 594 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 234 जोनल मजिस्ट्रेट भी तैनात किए गए हैं। सभी मतदेय स्थलों पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है।

इन जिलों में होगा मतदान
प्रयागराज, कौशांबी, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, जालौन, झांसी, ललितपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, बदांयू, रामपुर, मुरादाबाद, अमरोहा, बिजनौर, संभल, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीर नगर, गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, सुल्तानपुर, अयोध्या, अमेठी तथा अंबेडकरनगर में मतदान होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;