लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा में ड्यूटी से करीब दस प्रतिशत कक्ष निरीक्षक नदारद हैं। कई वित्तविहीन स्कूलों ने बार-बार चेतावनी के बाद भी कक्ष निरीक्षकों को बोर्ड परीक्षा ड्यूटी के लिए रिलीव नहीं किया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से ऐसे दस स्कूलों को नोटिस जारी कर चेतावनी दी है। डीआईओएस राकेश कुुमार पांडेय ने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर आवंटन के सापेक्ष कक्ष निरीक्षकों ने अपनी उपस्थिति नहीं दर्ज कराई है। ऐसे दस विद्यालयों को अंतिम चेतावनी देते हुए नोटिस जारी किया गया है। यदि सोमवार 20 फरवरी तक इन कक्ष निरीक्षकों ने निर्धारित परीक्षा केंद्र पर उपस्थिति नहीं दर्ज कराई तो विद्यालय के विरुद्ध मान्यता प्रत्याहरण व डिबार करने की कार्रवाई शुरू कर दी जाएगी।
इन्हें मिला नोटिस
सुशीला पब्लिक इंटर कॉलेज, आदर्श पब्लिक स्कूल, न्यू होरिजन एकेडमी, पीआर इंटर कॉलेज, एमजेएसएस पब्लिक इंटर कॉलेज, ए स्टडीज सर्किल, वीपीपी स्कूल, लखनऊ एमपीआईसी, हेरिटेज एकेडमी और स्वामी विवेकानंद स्कूल।