रायबरेली। होली पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलेंगी। इनमें से एक ट्रेन का संचालन शुरू हो गया है। एक जोड़ी ट्रेन आनंद विहार और जय नगर के बीच तो दूसरी स्पेशल ट्रेन का संचालन जम्मू तवी और पटना के बीच होगा।
आनंद विहार से जय नगर जाने वाली स्पेशल ट्रेन शुक्रवार रात लगभग 12.15 बजे रायबरेली स्टेशन पर कुछ देर ठहराव के बाद रवाना हुई। यह गाड़ी लगभग सवा तीन घंटे की देरी से यहां पहुंची।
अब यही ट्रेन जय नगर से आनंद विहार के लिए दौड़ेगी, जो 5 मार्च को सुबह आएगी। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी दीपक कुमार ने बताया कि जम्मू तवी से 6 मार्च को स्पेशल ट्रेन पटना के लिए दौड़ेगी, जो 7 मार्च को रायबरेली आएगी। पटना से 7 मार्च को दौड़ने वाली यही ट्रेन 8 मार्च को रायबरेली होते हुए जम्मू तवी जाएगी।
लेटलतीफी से मुसाफिरों को दिक्कत
ट्रेनों की समयसारिणी बिगड़ी हुई है। लंबी दूरी की ट्रेनें काफी विलंब से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को काफी इंतजार करना पड़ रहा है। शनिवार को दिल्ली से प्रतापगढ़ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस चार घंटे और सहारनपुर से प्रयागराज संगम जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस सवा चार घंटे की देरी से रायबरेली आई। इसी तरह हावड़ा से अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल सवा घंटे और अमृतसर से हावड़ा जाने वाली पंजाब मेल ढाई घंटे देर से आई। स्टेशन अधीक्षक राकेश कुमार का कहना है कि लंबी दूरी की ट्रेनें पिछले स्टेशनों से लेट हो रही हैं।