रेलवे प्रशासन के मुताबिक, छह ट्रेनें लखनऊ से सीतापुर के बीच चल रही थीं। रूट पर यात्रियों की संख्या भी बढ़ रही थी। लेकिन कोरोना के चलते ट्रेनें बंद करनी पड़ीं। अब स्थितियां सामान्य हो रही हैं और ट्रेनों को दोबारा ट्रैक पर लाया जा रहा है। इससे यात्रियों की संख्या भी बढ़ेगी और लखीमपुर तक करीब 30 हजार यात्रियों को सुविधा मिलेगी।