सरेनी (रायबरेली)। सोशल मीडिया पर फोटो वायरल करने की धमकी मिलने से आहत एक युवती ने खुदकुशी कर ली। उसका शव फंदे से लटका पाया गया। पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज किया है।
सरेनी के एक गांव की युवती (20) की उन्नाव जिले के बारा सगवर थाना क्षेत्र के तांडसपुर गांव निवासी अंकित कुमार के साथ दोस्ती हो गई थी। इस समय अंकित सरेनी के भोलैया खेड़ा मजरे प्रेम चक गांव में रह रहा था। अंकित उससे शादी करना चाहता था, लेकिन वह इंकार कर रही थी।
इसी दौरान अंंकित अपने साथ ली गई उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने लगा था। इससे तंग आकर उसने बुधवार सुबह घर में फांसी लगा ली। थानेदार हरिकेश सिंह ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर अंकित के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।
.....
युवक और अधेड़ का फंदे से लटका मिला शव
फोटो : 12,
सतांव-सलोन। गुरुबख्शगंज और सलोन क्षेत्र में युवक और अधेड़ के शव फंदे से लटके मिले। गुरुबख्शगंज थाना क्षेत्र के पूरे दुनिया पति का पुरवा मजरे कोरिहर निवासी कालीचरन (55) का शव बुधवार दोपहर बाद 2.30 बजे आम के पेड़ से रस्से से बने फंदे से लटका मिला। थानाध्यक्ष इंद्रपाल सिंह ने बताया कि कालीचरन ने पारिवारिक कलह के कारण आत्महत्या की है। उधर, सलोन कस्बा निवासी शादाब (26) का शव बुधवार को महेंद्रा कोल्ड स्टोर के सामने स्थित बाग में फंदे से लटका मिला। पुलिस और फारेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर पड़ताल की। कोतवाल बृजेश कुमार राय ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद युवक की मौत की सही वजह सामने आएगी।