कानपुर-लखनऊ हाईवे पर मंगलवार रात एक कार में टक्कर मारकर भाग रहे चालक ने टैंकर से एक हेड कांस्टेबल को रौंद दिया। हेड कांस्टेबल को गंभीर हालत में ट्राॅमा में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने टैंकर सीज कर वाहन नंबर के आधार पर हत्या की कोशिश व अन्य गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की है। टैंकर मालिक से भी संपर्क किया है। इसके बाद चालक को गिरफ्तार कर लिया।
सरोजनीनगर थाने में तैनात दरोगा गोविंद सिंह व हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार मंगलवार रात गश्त कर रहे थे। गोविंद के मुताबिक, रात करीब साढ़े ग्यारह बजे टैंकर (यूपी 78 सीटी 5691) अवध चौराहे की ओर से कानपुर जा रहा था।
तभी टैंकर ने कार में टक्कर मार दी। जानकारी होते ही दोनों पुलिसकर्मी निजी कार से टैंकर का पीछा करने लगे। एक कार शोरूम के पास जाकर टैंकर रुकवा लिया। जब पुलिसकर्मी कार से नीचे उतरे तभी चालक ने टैंकर को दौड़ा दिया।
प्रदीप उसकी चपेट में आ गए। टैंकर डिवाइडर से टकराकर रुक गया। गोविंद आनन-फानन में प्रदीप को लेकर ट्रामा पहुंचे, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। इधर चालक ट्रक छोड़कर भाग निकला।
कंपनी के नाम पर है टैंकर
टैंकर नंबर के आधार पर जब पुलिस ने उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि कलकत्ता एक्सप्रॉड लाइंस प्रालि कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। जो ट्रांसपोर्ट नगर किदवई नगर, कानपुर नगर के पते पर है। इंस्पेक्टर ने बताया कि टैंकर मालिक से संपर्क कर बुलाया गया। उससे पता चला कि टैंकर हरदोई निवासी अंसार नाम का चालक चला रहा था। बुधवार शाम अंसार को गिरफ्तार कर लिया गया। बृहस्पतिवार को जेल भेजा जाएगा।