लखनऊ। पीजीआई निवासी छात्र 11वीं की परीक्षा में फेल होने से इतना आहत हो गया कि खुदकुशी करने निकल पड़ा। उसने ट्विटर पर लिखा-जान देने जा रहा हूं..., इसके बाद बिना बताए घर से निकल गया। लखनऊ पुलिस की सोशल मीडिया सेल की नजर छात्र के ट्वीट पर पड़ी तो वह तत्काल सक्रिय हो गई। इसके बाद पीजीआई पुलिस ने छात्र की लोकेशन निकाल कर उसे आत्मघाती कदम उठाने से रोक लिया। इंस्पेक्टर राणा राजेश सिंह के मुताबिक सोशल मीडिया की तरफ से मिली सूचना के बाद एक टीम गठित की गई और छात्र के नंबर पर कॉल किया गया। टीम के एक सदस्य की कॉल छात्र ने रिसीव कर ली तो उसे बहाने से मिलने के लिए बुलाया गया। इस दौरान उसे तेलीबाग बाजार के पास ही रोक लिया गया, जहां काफी देर समझाने के बाद छात्र को घर लाया गया। बेटे के सकुशल लौट आने पर घरवालों ने पुलिस का धन्यवाद दिया।