हरचंदपुर (रायबरेली)। थाना क्षेत्र में रविवार को सवारियां बैठाकर बछरावां की तरफ जा रहा तेज रफ्तार टेंपो पलट गया। इससे उस पर सवार पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया, जहां एक महिला की हालत नाजुक होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। हरचंदपुर कस्बे में दोपहर करीब 12 बजे टेंपो संवारियां भरकर बछरावां की तरफ जा रहा था। कुछ दूरी जाने के बाद टेंपो अनियंत्रित होकर पलट गया। इससे उस पर सवार रंजना (26) निवासी ओदर, अनीता (60) निवासी टेरी, सीता (50) निवासी गंगागंज, आकृति (11) निवासी चुरुआ तथा अभिषेक शुक्ला (16) निवासी डिघोरा घायल हो गए। एंबुलेंस से सभी को सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद सीता को जिला अस्पताल रेफर किया गया। अन्य घायलों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया। एसओ संजय कुमार ने बताया कि चालक सगीर अहमद को हिरासत में लिया गया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। संवाद