परशदेपुर (रायबरेली)। नगर पंचायत परशदेपुर में बनाई गई नाली से जलनिकासी नहीं हो पा रही है। लोगों की शिकायत पर रविवार को एसडीएम सलोन सालिगराम ने निरीक्षण किया। एसडीएम ने नाराजगी जताते हुए समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। एसडीएम ने सबसे पहले मटियारा चौराहे पर बन रही नाली का निरीक्षण किया।
रायबरेली रोड के किनारे बनी नाली में पानी भरा मिलने पर एसडीएम भड़क गए। ईओ दिनेश प्रताप सिंह से कहा कैसे इस्टीमेट बनाया है। जिस उद्देश्य से नाली का निर्माण कराया गया, उसका कोई मतलब ही नहीं है। पूरा पानी नाली में ही भरा है।
नाली में भरे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए। दिनेश कुमार, प्रशांत ने बताया की नाली बना दी गई, लेकिन पूरा पानी नाली में ही भरा रहता है। इससे बीमारियां फैल सकती हैं। एसडीएम ने पानी निकासी के निर्देश दिए।