निगोहां के दखिना टोल प्लाजा पर रविवार दोपहर रायबरेली के बछरावां से भाजपा विधायक राम नरेश रावत ने जमकर हंगामा किया। टोल प्रबंधक का आरोप है कि विधायक टोल प्लाजा पर अपनी व परिचितों की 250 गाड़ियों के फ्री में आने-जाने की अनुमति देने की मांग कर रहे थे। इनकार पर उनके समर्थक भड़क गए और टोल प्रबंधक व उनके कर्मचारियों से मारपीट शुरू कर दी।