लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Read about how Mandal and kamandal era changed politics of state and center.

यूपी की बदलती सियासत: 1991 का दौर जब मंडल पर भारी पड़ा कमंडल, जिसने बदल दी देश- प्रदेश की राजनीति

अखिलेश वाजपेयी, अमर उजाला, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Tue, 23 Nov 2021 10:43 AM IST
सार

वह दौर जिसने देश व प्रदेश की राजनीति का मिजाज बदल दिया हिंदुत्व सियासी ताकत की पहचान बना तो अस्थिरता भी बनी रही। अटल बिहारी वाजपेयी यूपी में दलितों पर अत्याचार की घटना को लेकर पदयात्रा कर रहे थे। उनके मित्र अप्पा घटाटे ने पूछा-ये पदयात्रा कब तक चलेगी? जवाब मिला- जब तक पद नहीं मिलता, यात्रा चलती रहेगी।

अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई रथयात्रा।
अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए निकाली गई रथयात्रा। - फोटो : amar ujala

विस्तार

सियासी समीकरणों में बदलाव के लिहाज से 1991 भी 1989-90 की तरह अहम पड़ाव रहा। यहीं से आज की हिंदुत्व केंद्रित राजनीति का सूत्रपात माना जा सकता है, जिसने देश व प्रदेश की राजनीति का मिजाज बदल दिया। राजनीतिक व सामाजिक परिवर्तन के लिहाज से 1991 की अहमियत को देखा जाए तो इसी दौर ने कल्याण सिंह के रूप में भाजपा को प्रदेश में हिंदुत्ववादी एवं पिछड़ी जातियों को जोड़ने वाला नेता दिया।



वीपी सिंह को राजनीतिक वनवास दिया। मायावती को पहचान दी तो यादव व मुस्लिम वोटों की एकजुटता से बने समीकरणों से मुलायम सिंह यादव को राजनीतिक ताकत मिली। वहीं, मुलायम के अयोध्या पर सख्त रुख और ‘परिंदा भी पर नहीं मार सकता’ जैसे बयानों से राम मंदिर आंदोलनकारियों को और धार मिली।


अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर स्थल पर कारसेवा को लेकर हिंदू संगठनों और तत्कालीन मुलायम सिंह सरकार के बीच संघर्ष ने देश और प्रदेश की राजनीति को हिंदुत्व बनाम धर्मनिरपेक्षता में बांट दिया था। वहीं, दूसरी ओर उपप्रधानमंत्री देवीलाल की सरकार से बर्खास्तगी, दल के वरिष्ठ नेताओं से विचार-विमर्श किए बगैर मंडल आयोग की सिफारिशें लागू करने जैसे वीपी सिंह के फैसलों ने जनता दल में आंतरिक मतभेदों को और गहरा कर दिया था।

बहरहाल वर्ष 1989 के चुनाव के बाद अयोध्या को लेकर शुरू हुई मंदिर बनाम मंडल की लड़ाई में उन वीपी सिंह को कोई लाभ नहीं मिला, जिन्होंने मंडल आयोग की सिफारिशों को लागू कर पिछड़ों का सर्वमान्य नेता बनना चाहा। प्रदेश में इसका सारा लाभ मुलायम सिंह उठा ले गए। चुनाव हुआ तो मंडल और कमंडल के मुद्दे पर, लेकिन इस लड़ाई से केंद्र में कांग्रेस की वापसी हो गई।

हिंदू बनाम मुस्लिम में बंटे राजनीतिक समीकरणों से भाजपा ने केंद्र में मुख्य विपक्षी दल का रुतबा हासिल कर लिया। तो वहीं प्रदेश में भाजपा ने पहली बार अपने दम पर बहुमत की सरकार बना ली। सियासत में बदलाव के नजरिए से वर्ष 1991 क्यों अहम है, इसे समझने के लिए उन स्थितियों और कारणों पर नजर डालना जरूरी है, जिनकी वजह से लोकसभा और उत्तर प्रदेश विधानसभा का मध्यावधि चुनाव कराना पड़ा।

अटल का खुलासा और बिखर गया जनता दल

अयोध्या में हिंदू संगठनों ने हर हाल में कारसेवा करने का एलान कर रखा था। वहीं दूसरी ओर तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव थे, जो किसी भी सूरत में कारसेवा नहीं होने देना चाहते थे। इस सबने पूरे देश में माहौल गरम कर रखा था। कारसेवा में शामिल होने के लिए सोमनाथ से रवाना हुए लालकृष्ण आडवाणी के रथ को बिहार के तत्कालीन मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने समस्तीपुर में रोक लिया। आडवाणी की गिरफ्तारी हो गई।

अटल बिहारी वाजपेयी ने 26 अक्तूबर 1990 को यह खुलासा कर हड़कंप मचा दिया कि, ‘प्रधानमंत्री वीपी सिंह ने रथयात्रा के अयोध्या पहुंचने में कोई व्यवधान नहीं डालने का आश्वासन दिया था। उन्होंने अपना वादा तोड़ा है।’ इस खुलासे ने जनता दल में चल रही कलह और तेज कर दी। एक गुट वीपी सिंह से इस्तीफा मांगने लगा।

मौके की ताक में बैठी कांग्रेस ने वीपी के अलावा किसी को भी प्रधानमंत्री बनाने पर बिना शर्त समर्थन देने की पेशकश कर दी। आखिर जनता दल टूट गया। चंद्रशेखर, देवीलाल, सत्यप्रकाश मालवीय, राजमंगल पांडेय ने जनता दल (एस) नाम से एक नई पार्टी बना ली।

इसी में मुलायम सिंह यादव भी थे। वीपी सिंह बतौर प्रधानमंत्री एक साल भी नहीं पूरा कर पाए। उनकी जगह कांग्रेस के समर्थन से चंद्रशेखर प्रधानमंत्री की कुर्सी पर बैठे। प्रदेश में मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस से समर्थन लेकर सरकार चलाई। कांग्रेस के लगातार दबाव के चलते मार्च 1991 में चंद्रशेखर ने त्यागपत्र दे दिया। वहीं अप्रैल 1991 में तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने भी त्यागपत्र सौंप दिया।

मुलायम ने रखी एम-वाई फैक्टर की बुनियाद

वीपी सिंह से रिश्ते खराब होने के बाद मुलायम सिंह यादव ने प्रदेश की आबादी में लगभग 19 प्रतिशत की हिस्सेदारी रखने वाले मुस्लिमों के साथ ही प्रदेश की जनसंख्या में लगभग 54 प्रतिशत (सामाजिक न्याय समिति की 2001 की रिपोर्ट के अनुसार) की हिस्सेदारी रखने वाले पिछड़ों में 20 प्रतिशत की भागीदारी वाले यादव बिरादरी पर नजर गड़ाते हुए राजनीतिक भविष्य की तलाश शुरू कर दी।

अयोध्या में कारसेवा को लेकर अपनी सरकार की सख्ती, कारसेवकों पर गोली चलवाने के कारण मुलायम के नाम के आगे ‘मुल्ला’ जैसे शब्द जुड़ चुके थे। मुलायम ने इसे ही अपनी राजनीतिक ताकत बनाने की ठानी। उन्होंने यादव-मुस्लिम समीकरण पर काम करते हुए भाजपा का जबर्दस्त विरोध करने की रणनीति अपनाई। मुलायम चुनाव में तो बहुत सफल नहीं हो पाए, लेकिन मुस्लिम वोट कांग्रेस से खिसक गया।

राजीव गांधी की हत्या ने जोड़ दिया काला अध्याय
मई-जून के दरमियान 1991 में मध्यावधि चुनाव हुए। लखनऊ में मुलायम सिंह के घर के सामने विस्फोट हुआ। मुलायम के निर्वाचन क्षेत्र जसवंतनगर में भी हिंसा हुई। वहीं चुनावी दौरे के दौरान 21 मई 1991 को तमिलनाडु के श्रीपैरम्बदूर में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या ने देश के चुनावी व राजनीतिक इतिहास में एक काला अध्याय जोड़ दिया।

कांशीराम और मुलायम की दोस्ती की शुरुआत
भले ही मुलायम व कांशीराम की दोस्ती ने सपा और बसपा के गठबंधन के रूप में 1993 में आकार लिया हो, लेकिन इसके बीज 1991 में ही बोए जा चुके थे। अयोध्या पर मुलायम सिंह के रुख का कांशीराम ने समर्थन किया। जनता दल में टूट के बाद सजपा बनाकर चंद्रशेखर के साथ सियासी अखाड़े में ताल ठोंकने उतरे मुलायम ने कांशीराम से भी बातचीत कर साथ लाने का प्रयास किया। पर, बात नहीं बन पाई।

उदारीकरण का दौर: पर...मुद्दे में रहा सिर्फ मंडल-कमंडल

वर्ष 1991 का चुनाव इसलिए भी काफी महत्व रखता है, क्योंकि वह दौर आर्थिक उदारीकरण का भी था। पूरी दुनिया में आर्थिक नीतियों पर बहस चल रही थी। पर, आबादी के लिहाज से देश के सबसे बड़े प्रदेश में चुनाव का मुख्य मुद्दा मंदिर बनाम मस्जिद बना हुआ था।

राजनीतिक और आर्थिक विश्लेषक प्रो. अंबिका प्रसाद तिवारी बताते हैं कि जातीय आरक्षण के कार्ड और उदारीकरण के जरिये लोगों को आर्थिक तरक्की का रास्ता तलाशने का सपना दिखाने पर जारी बहस के बीच 1991 के चुनावी नतीजे आए। उस समय विधानसभा की 425 सीटें थीं।

भाजपा ने 221 सीटें जीतकर सबको चौंका दिया। मुलायम सिंह की पार्टी 34 सीटों के साथ चौथे नंबर पर रही। तब वह जनता पार्टी में थे। केंद्र में कांग्रेस ने भले वापसी कर ली लेकिन प्रदेश में कुछ खास नहीं कर पाई। कल्याण सिंह मुख्यमंत्री बने।

अगड़ी जातियों के वर्चस्व  को भी तोड़ा इस दौर ने
इस दौर ने अगड़ी जातियों के वर्चस्व को भी तोड़ा। मुलायम हों, कल्याण हों या फिर मायावती तीनों ही पश्चिमी उत्तर प्रदेश से निकलकर लखनऊ पहुंचे। दिलचस्प यह भी है कि तीनों एक-दूसरे के घोर विरोधी भी रहे और समय-समय पर दोस्ती के रिश्तों में भी कदमताल करते दिखे। तीनों का उभार 1990-91 के दौर से ही शुरू हुआ। तीनों ही मुख्यमंत्री रहे। तीनों ही अपनी पार्टी के मुखिया रहे। यह बात अलग है कि 1991 में मुलायम व कल्याण स्थापित नेता बन चुके थे तो मायावती अपनी पहचान बना रही थीं।

टूटा मुस्लिम वोटों का मिथक

वर्ष 1991 से पहले केंद्र और प्रदेश की राजनीति में आमतौर पर यही माना जाता था कि चुनावी वैतरणी पार करने के लिए मुस्लिमों का समर्थन जरूरी है। पर, 1991 के प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों ने इस मिथक को तोड़ दिया। भाजपा को 221 सीटों पर जीत के साथ पूर्ण बहुमत मिला। कल्याण सिंह के नेतृत्व में सरकार बनी।

सांख्यिकी के शिक्षक भाजपा नेता अमित पुरी कहते हैं कि अयोध्या आंदोलन की तीव्रता के बीच उस समय हिंदू और मुस्लिम के बीच जिस तरह का बंटवारा हो गया था, उसमें इस जीत ने यह साबित कर दिया कि मुस्लिमों के समर्थन के बिना भी चुनाव लड़े और जीते जा सकते हैं। पुरी के अनुसार यह तुष्टीकरण व कथित धर्मनिरपेक्षता के खिलाफ भाजपा की वैचारिक विजय का प्रतीक थी, जिसने यह साफ कर दिया कि हिंदुत्व भी राजनीतिक परिवर्तन का निर्णायक कारक बनने की ताकत रखता है। पुरी दावा करते हैं कि वर्ष 1991 राजनीति में हिंदुत्व की ताकत का एहसास कराने का प्रवेश बिंदु था, जो आज व्यापक रूप में दिख रहा है और हर दल का नेता खुद को हिंदू साबित करने की कोशिश में जुटा है।

हिंदुत्व ने की भाजपा की नैया पार, बनी कल्याण सरकार

जून 1991 में  प्रदेश में कल्याण सिंह के नेतृत्व में भाजपा सरकार बनने के साथ मंदिर आंदोलन ने फिर जोर पकड़ लिया।

- मुलायम सिंह यादव ने विवादित स्थल पर स्थित ढांचे की सुरक्षा की तत्कालीन केंद्र सरकार और न्यायालय से मांग कर खुद को मस्जिद व मुस्लिम हितैषी साबित करने की कोशिश की।

- दूसरी तरफ कल्याण सिंह ने अपनी पूरी कैबिनेट के साथ रामलला के दरबार में माथा टेक कर यह संदेश देने का प्रयास किया कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार पूरी तरह संकल्पबद्ध और समर्पित है। उधर, विश्व हिंदू परिषद सहित सभी संगठनों पर मंदिर निर्माण को लेकर जनता का दबाव बढ़ता जा रहा था।

- बढ़ते जन दबाव और दूसरी तरफ से विश्व हिंदू परिषद की सक्रियता के बीच कल्याण सिंह ने सर्वोच्च न्यायालय में हलफनामा देकर ढांचे की सुरक्षा का आश्वासन दिया। पर, संघ परिवार के भीतर तेज होती जा रही खींचतान के बीच 6 दिसंबर 1992 को देशभर से आए कारसेवकों ने ढांचे को ढहा दिया।

कई प्रदेशों की सियासत में दिखा असर
प्रदेश में घटी घटनाओं ने न सिर्फ राष्ट्रीय राजनीति पर असर डाला, बल्कि अन्य राज्यों की राजनीति को भी प्रभावित किया। अयोध्या में ढांचा ढहा तो सिर्फ प्रदेश में कल्याण सिंह सरकार ही बर्खास्त नहीं हुई, बल्कि मध्य प्रदेश और राजस्थान की भी भाजपा सरकारें बर्खास्त हुईं। अयोध्या और उत्तर प्रदेश में लगने वाला ‘जय श्रीराम’का नारा कई प्रदेशों की सियासत में असर दिखाने लगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;