लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Prayagraj police team in Gujarat to bring ateeq ahmad from sabarmati jail.

राजूपाल हत्याकांड मामला: अतीक को लाने गुजरात की साबरमती जेल पहुंची प्रयागराज पुलिस, 28 को सुनाई जाएगी सजा

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: ishwar ashish Updated Sun, 26 Mar 2023 01:47 PM IST
सार

राजूपाल हत्याकांड के गवाह उमेश पाल के अपहरण के मामले में माफिया अतीक अहमद को सजा सुनाई जानी है। उसे अदालत में पेश करने के लिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम अतीक को लेने के लिए साबरमती जेल पहुंची है।

Prayagraj police team in Gujarat to bring ateeq ahmad from sabarmati jail.
माफिया अतीक अहमद। - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

गुजरात की साबरमती जेल में बंद माफिया अतीक अहमद को वापस यूपी लाने के लिए प्रयागराज पुलिस की एक टीम अहमदाबाद पहुंची है। दरअसल, उमेश पाल के अपहरण के मामले में प्रयागराज की एक अदालत आगामी 28 मार्च को सजा का एलान करेगी। इस मामले में अतीक अहमद, उसके भाई अशरफ और गिरोह के कई सदस्य नामजद हैं। अतीक को कड़ी सुरक्षा में गुजरात से प्रयागराज लाने के लिए दो बख्तरबंद गाड़ियों के साथ 50 से ज्यादा पुलिसकर्मी भेजे गए हैं। इसके अलावा एसटीएफ की एक टीम भी शामिल है।



बताते चलें कि प्रयागराज स्थित एमपी-एमएलए कोर्ट में उमेश पाल के अपहरण के मामले में 28 मार्च को सजा सुनाई जानी है। इस दौरान अतीक को भी अदालत में पेश करना होगा। अतीक और अशरफ पर राजूपाल हत्याकांड के एक वर्ष बाद वर्ष 2006 में उमेश पाल का अपहरण कर उसे गवाही न दिए जाने के लिए बंधक बनाकर पीटने और धमकाने का आरोप है। इसका मुकदमा उमेश पाल ने वर्ष 2007 में दर्ज कराया था जिसकी सुनवाई पूरी हो चुकी है।


ये भी पढ़ें - भाजपा की नई टीम में जातीय व क्षेत्रीय संतुलन साधने पर जोर, लोकसभा चुनाव 2024 पर नजर

ये भी पढ़ें - पुराने और अनुभवी नेताओं के दम पर लोकसभा चुनाव में उतरेगी भाजपा, यूपी में नहीं हुआ बड़ा बदलाव


इसी वजह से अतीक को प्रयागराज लाकर अदालत के सामने पेश किया जाना है। इसी मामले में गवाही देने की वजह से अतीक और अशरफ ने साजिश रचकर गत 24 फरवरी को उमेश पाल की धूमनगंज इलाके में हत्या करा दी थी। इस मामले में अतीक का बेटा असद और चार अन्य शूटरों की गिरफ्तारी पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम भी घोषित हो चुका है।

पहली बार किसी मामले में होगी सजा
उल्लेखनीय है कि अतीक अहमद को पहली बार किसी मामले में अदालत सजा सुना सकती है। इससे पहले अतीक पर 100 मुकदमे दर्ज हुए लेकिन हर बार वह कानूनी दांव-पेच अपनाकर कानून के शिकंजे से बचता रहा। उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक और उसके कुनबे पर कानून का शिकंजा कसना शुरू हुआ है। बताते चलें कि अतीक के करीबी परिजनों पर भी 65 मुकदमे दर्ज हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed