रायबरेली। एम्स जाने वाले मार्ग पर पड़ने वाली रेलवे क्राॅसिंग पर प्रस्तावित ओवरब्रिज को मंजूरी नहीं मिल सकी है। कैबिनेट की बैठक में प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी गई। हालांकि एम्स के पास 700 मीटर की सड़क को फोरलेन करने के प्रस्ताव को पास दिया गया है। इस काम पर करीब 4.65 करोड़ रुपये खर्च होंगे।
लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर मुंशीगंज स्थित तिराहे से एम्स पहुंचने का रास्ता है। मुंशीगंज में ही डलमऊ मार्ग पर एम्स के रास्ते में रेलवे क्राॅसिंग होने से जाम की समस्या रहती है। बिना क्राॅसिंग को पार किए एम्स नहीं पहुंचा जा सकता है। डीएम के प्रयास से क्राॅसिंग पर ओवरब्रिज और करीब 700 मीटर सड़क को फोरलेन करने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था।
शुक्रवार को कैबिनेट की बैठक में 126 करोड़ की लागत से बनने वाले ओवरब्रिज को मंजूरी नहीं मिली। हालांकि करीब 4.65 करोड़ की लागत से 700 मीटर सड़क के चौड़ीकरण के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी गई। डीएम माला श्रीवास्तव ने बताया कि शासन से सड़क को फोरलेन बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है। जल्द ही काम शुरू कराया जाएगा। ओवरब्रिज का प्रस्ताव शासन स्तर पर लंबित है।