लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Notice to seven BDOs slow in giving second installment of PM housing

लखनऊ: पीएम आवास की दूसरी किस्त देने में सुस्त सात बीडीओ को नोटिस

संवाद न्यूज एजेंसी, लखनऊ Updated Fri, 17 Feb 2023 12:07 AM IST
Notice to seven BDOs slow in giving second installment of PM housing
रायबरेली। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत लाभार्थियों को पहली किस्त देने के बाद खंड विकास अधिकारी दूसरी किस्त देने में कंजूसी कर रहे हैं। जिले में अब तक 11,808 गरीबों को पहली किस्त दी गई है। इसमें मात्र 2,511 लाभार्थियों को ही दूसरी किस्त जारी हुई है। सात ब्लॉकों की प्रगति खराब मिलने पर संबंधित खंड विकास अधिकारियों को नोटिस देकर प्रगति सुधारने का आदेश दिया गया है।


डीआरडीए के परियोजना निदेशक राजेश कुमार मिश्रा ने बताया कि जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 14,698 गरीबों को आवास के लिए चयनित किया गया है। इसमें 13,019 पात्रों को पहली किस्त देने की प्रक्रिया पूरी करके 11,808 गरीबों के पहली किस्त जारी कर दी गई है।


अब तक आधे से अधिक लाभार्थियों को दूसरी किस्त मिल जानी चाहिए थी, लेकिन महज 2,511 लाभाथर्यिों को ही दूसरी किस्त मिली है। इसमें सबसे खराब प्रगति वालों में डीह में 31, दीनशाह गौरा में 48, खीरों में 57, रोहनियां में 85, सलोन में 58, शिवगढ़ में 81 और ऊंचाहार में मात्र 33 लाभार्थियों को ही दूसरी किस्त दी जा सकी है। परियोजना निदेशक ने संबंधित बीडीओ को नोटिस देकर दो दिन में दूसरी किस्त जारी कराने का आदेश दिया है।

शहर में 99 गरीबों को मिली 1.48 करोड़ की दूसरी किस्त
डूडा के परियोजना अधिकारी विनोद कुमार ने बताया कि शहरी क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत बृहस्पतिवार को 99 लाभार्थियों को आवास के लिए दूसरी किस्त के रूप में 1.48 लाख रुपये दिए गए हैं। इसके अलावा 55 लाभार्थियों को पहली किस्त के रूप में 27.50 लाख रुपये दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि जिले के शहरी क्षेत्र में अब तक स्वीकृत 8,662 आवासों के सापेक्ष 8,412 लाभार्थियों को प्रथम 8,034 लाभार्थियों को दूसरी किस्त दी जा चुकी है। तीसरी किस्त भी 6,072 लाभार्थियों को दी गई है। उन्होंने लाभार्थियों से अपील की है कि वे समय से आवासों का काम पूरा कराएं और यदि कोई रुपये मांगे तो इसकी शिकायत डीएम या उनसे कर सकते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed