लखनऊ। लखनऊ में होने वाले आईपीएल मैचों के दौरान मेट्रो देर रात भी अपनी सेवाएं देगा। आमतौर पर रात 10 बजे चलने वाली अंतिम ट्रेन का समय सभी पांच दिन रात को 12:30 बजे कर दिया गया है। वहीं इकाना स्टेडियम से मेट्रो स्टेशन तक जाने के लिए फीडर सेवा भी रहेगी। फीडर सेवा की बसों से दर्शक स्टेडियम से मेट्रो स्टेशन आ-जा सकेंगे।
एमडी सुशील कुमार ने बताया कि क्रिकेट प्रेमियों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम लखनऊ सुपरजायंट्स (एलएसजी) मैचों के दिन मैच देखने वालों के लिए आधी रात तक ट्रेन चलाएंगे। मेट्रो की फीडर सेवा इंदिरानगर और ट्रांसपोर्टनगर मेट्रो स्टेशन के बीच मौजूद रहेगी। यहां लो फ्लोर बसें लगाई गई हैं। मेट्रो स्टेशन से इकाना स्टेडियम जाने और वहां से वापसी के लिए यह फीडर सेवा दी जाएगी। अंतिम ट्रेन 12:30 बजे एयरपोर्ट और मुंशीपुलिया टर्मिनल से रवाना होगी। लखनऊ मेट्रो द्वारा एक सेल्फी प्रतियोगिता शुरू की जा रही है। इसमें विजेताओं को खिलाड़ियों के हस्ताक्षर वाली लखनऊ सुपरजायंट्स की टी-शर्ट जीतने का मौका मिलेगा। कुछ चुने गए यात्रियों को खिलाड़ियों से मिलने का भी मौका रहेगा। मैच शेड्यूल की जानकारी और थीम सांग भी मेट्रो स्टेशनों और ट्रेन के अंदर लगातार नियमित अंतराल पर चलते रहेंगे।
एलएसजी के मैच का शिड्यूल
1 अप्रैल : लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स
7 अप्रैल : लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद
15 अप्रैल: लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम पंजाब किंग्स
1 मई: लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर
16 मई: लखनऊ सुपरजायंट्स बनाम मुंबई इंडियंस
(नोट : सभी मैच शाम 7:30 बजे से शुरू होने हैं।)