लेटेस्ट अपडेट्स के लिए फॉलो करें
नए साल में लखनऊ नए अंदाज में बनेगा। 768 एकड़ की मोहान रोड टाउनशिप को पंचकुला स्टाइल में बसाया जाएगा। इसमें 40 और 60 मीटर की चौड़ी सड़कें होंगी। चौराहे खास तरीके से डिजाइन होंगे, जिससे बिना रुके ही लोग सिलिप रोड से जा सकेंगे। किसी भी घर का फ्रंट मुख्य सड़क की ओर नहीं खुलेगा, जिससे उसका व्यावसायिक इस्तेमाल न हो सके। टाउनशिप के हर सेक्टर में आम जरूरत के सामान की उपलब्धता के लिए व्यावसायिक केंद्र होंगे।
एसएस मोरलेज कंपनी को टाउनशिप का कंसलटेंट चुना गया। इसने पहले (ओमेक्स के योजना को विकसित करने के दौरान) ही इसका ले-आउट तैयार किया था। एलडीए ने एसएस मोरलेज को ही दोबारा कंसलटेंट नियुक्त करने का प्रस्ताव पेश किया, जिसे बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल गई। कंपनी इस टाउनशिप पर होमवर्क कर चुकी है, जिसके लिए एलडीए 18 लाख रुपये का भुगतान भी कर चुका है। टाउनशिप 24 जनवरी को यूपी दिवस पर लॉन्च करने की तैयारी है।
100 एकड़ में बसेगी एजूकेशन सिटी
मोहान रोड टाउनशिप के अंदर 100 एकड़ में एजूकेशन सिटी को बसाया जाएगा। इसमें प्राइमरी, इंटरमीडिएट, डिग्री कॉलेज, इंजीनियरिंग संस्थाएं, कोचिंग सेंटर आदि होंगे। योजना में फायर सेंटर, पुलिस थाना, बैंक, उपकेंद्र, पोस्ट ऑफिस के लिए भूखंड आरक्षित होंगे।
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.
Please wait...
Please wait...
Followed