विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow Weather: Scorching heat from June 7 to 11, mercury can reach 45-46, cloudy from 18 to 21

Lucknow Weather : सात से 11 जून तक भीषण गर्मी, 45-46 तक पहुंच सकता है पारा, 18 से 21 तक बादलों का डेरा

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Sun, 04 Jun 2023 02:48 PM IST
सार

दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश के विन्ध्य एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ जिलों में 6 जून से लू चलने के आसार हैं। प्रयागराज के साथ ही आगरा, हमीरपुर, अयोध्या, चुर्क, वाराणसी, बलिया और कानपुर एयरफोर्स में पारा 40 पार रिकार्ड किया गया।

Lucknow Weather: Scorching heat from June 7 to 11, mercury can reach 45-46, cloudy from 18 to 21
लखनऊ में मौसम - फोटो : अमर उजाला

विस्तार
Follow Us

बारिश-आंधी का दौर अब प्रदेश में थम गया है। पारे ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी है। प्रयागराज में शनिवार को पारा 43 डिग्री पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक दक्षिणी पूर्वी उत्तर प्रदेश के विन्ध्य एवं बुंदेलखंड क्षेत्र के कुछ जिलों में 6 जून से लू चलने के आसार हैं। प्रयागराज के साथ ही आगरा, हमीरपुर, अयोध्या, चुर्क, वाराणसी, बलिया और कानपुर एयरफोर्स में पारा 40 पार रिकार्ड किया गया।



मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अभी तो फिलहाल मौसम ऐसे ही रहेगा, पर जून के दूसरे सप्ताह में भीषण गर्मी के आसार बन रहे हैं। वहीं बृहस्पतिवार को बादल आते जाते रहने के आसार हैं। पारे में बहुत ज्यादा बदलाव नहीं होगा।


वरिष्ठ मौसम विशेषज्ञ एचआर रंजन के मुताबिक, फिलहाल जो सिस्टम नजर आ रहा है, उसके मुताबिक, सात जून से 11 जून तक भीषण गर्मी के संकेत मिल रहे हैं। इस बीच पारा 45 से 46 डिग्री तक पहुंच सकता है। गर्म हवा बेहाल करेगी। हालांकि 18 से 21 तक लखनऊ संग पूरे पूर्वी उत्तर प्रदेश में बादलों का डेरा रहने से राहत मिलेगी, हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना है। 22-23 में मानसून उत्तर प्रदेश में पहली बारिश करेगा। हालांकि संभावित तारीख 18 जून है।

 

आंधी-तूफान, गर्मी-बारिश के रिकॉर्ड बनाकर मई माह की विदाई हो गई। इस मई में अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री तक पहुंच गया। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, इससे पहले 2008 अधिकतम तापमान 31.2 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। इतना ही नहीं मई में अधिकतम तापमान पहले के वर्षों में 44.7 तक पहुंचा था, इस साल तो यह 41.6 डिग्री पर सिमट गया।


बारिश भी तुलनात्मक रूप से ज्यादा, मई में 39.9 मिमी बरसा वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक मो. दानिश के मुताबिक, एक मई से 29 मई तक लखनऊ एयरपोर्ट पर 39.9 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। 4 मई को सर्वाधिक 12.7 मिमी बारिश हुई थी।  2011 से 2022 तक के उपलब्ध आंकड़ों पर नजर डालें तो 2020 की मई में एक दिन में 58.6 मिमी पानी बरस गया था। अन्य वर्षों में 2.1 से 21 मिमी तक अधिकतम बरसात रिकॉर्ड की गई। इस लिहाज से मई 2023 में ज्यादा पानी बरसा।

बीते वर्षों में मई में उच्चतम में निम्नतम तापमान कुछ यूं रहा
तापमान      तारीख

29 डिग्री       03 मई 1987
29.4 डिग्री    03 मई 1969
30 डिग्री       11 मई 1977
30.2 डिग्री    16 मई 1971
30.5 डिग्री    04 मई 1987
30.6 डिग्री    29 मई 1971
30.7 डिग्री    23 मई 1982
30.9 डिग्री    22 मी 2003
31 डिग्री       22 मई 2008
31.2 डिग्री    15 मई 2006

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Independence day

अतिरिक्त ₹50 छूट सालाना सब्सक्रिप्शन पर

Next Article

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

app Star

ऐड-लाइट अनुभव के लिए अमर उजाला
एप डाउनलोड करें

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
X
Jobs

सभी नौकरियों के बारे में जानने के लिए अभी डाउनलोड करें अमर उजाला ऐप

Download App Now

अपना शहर चुनें और लगातार ताजा
खबरों से जुडे रहें

एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed

Reactions (0)

अब तक कोई प्रतिक्रिया नहीं

अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करें