{"_id":"606f654e8ebc3ed8321acc20","slug":"lucknow-university-will-make-event-manegar-and-master-chef-lko-city-news-lko573332024","type":"story","status":"publish","title_hn":"\u0932\u0935\u093f\u0935\u093f \u0924\u0948\u092f\u093e\u0930 \u0915\u0930\u0947\u0917\u093e \u0907\u0935\u0947\u0902\u091f \u092e\u0948\u0928\u0947\u091c\u0930 \u0935 \u092e\u093e\u0938\u094d\u091f\u0930 \u0936\u0947\u092b, \u092c\u0940\u090f\u091a\u090f\u092e\u0938\u0940\u091f\u0940 \u0935 \u092a\u0940\u091c\u0940 \u0921\u093f\u092a\u094d\u0932\u094b\u092e\u093e \u0936\u0941\u0930\u0942 \u0915\u0930\u0928\u0947 \u0915\u093e \u092a\u094d\u0930\u0938\u094d\u0924\u093e\u0935","category":{"title":"City & states","title_hn":"\u0936\u0939\u0930 \u0914\u0930 \u0930\u093e\u091c\u094d\u092f","slug":"city-and-states"}}
लविवि तैयार करेगा इवेंट मैनेजर व मास्टर शेफ, बीएचएमसीटी व पीजी डिप्लोमा शुरू करने का प्रस्ताव
Lucknow university will make event manegar and master chef
पढ़ें अमर उजाला ई-पेपर
कहीं भी, कभी भी।
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही अपने यहां इवेंट मैनेजर व मास्टर शेफ तैयार करेगा। इसके लिए विश्विद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म स्टडीज द्वारा दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव प्रवेश से जुड़े अधिकारियों को भेजा गया है। इसके लिए विभाग में खास लैब भी तैयार की गई है ताकि विद्यार्थियों को इसकी बेहतर ट्रेनिंग दी जा सके। संस्थान में अभी बीबीए व मास्टर कोर्स संचालित किया जाता है। नए सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही संस्थान ने अपने यहां बीएचएमसीटी व मास्टर इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स चलाने का प्रस्ताव भेजा है, जिसे हरी झंडी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। बीएचएमसीटी में फिलहाल 30 सीट रखने का प्रस्ताव है। यह चार साल का कोर्स है। पीजी में भी 30 सीट रखेंगे, जो दो साल का होगा। विभाग की समन्वयक डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि यह आज के लिहाज से काफी डिमांडिंग कोर्स हैं। वही, डीन प्रवेश प्रो. वीके शर्मा ने कहा कि कोर्स शुरू करने से जुड़ी कुछ औपचारिकता बाकी रह गई थी और इसी बीच यूनिवर्सिटी भी बंद हो गई। जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बात करके इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।
लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय जल्द ही अपने यहां इवेंट मैनेजर व मास्टर शेफ तैयार करेगा। इसके लिए विश्विद्यालय के इंस्टीट्यूट ऑफ टूरिज्म स्टडीज द्वारा दो नए पाठ्यक्रम शुरू करने का प्रस्ताव प्रवेश से जुड़े अधिकारियों को भेजा गया है। इसके लिए विभाग में खास लैब भी तैयार की गई है ताकि विद्यार्थियों को इसकी बेहतर ट्रेनिंग दी जा सके। संस्थान में अभी बीबीए व मास्टर कोर्स संचालित किया जाता है। नए सत्र 2021-22 की प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने के साथ ही संस्थान ने अपने यहां बीएचएमसीटी व मास्टर इन टूरिज्म एंड ट्रेवल मैनेजमेंट, मास्टर इन इवेंट मैनेजमेंट कोर्स चलाने का प्रस्ताव भेजा है, जिसे हरी झंडी मिलने के बाद शुरू किया जाएगा। बीएचएमसीटी में फिलहाल 30 सीट रखने का प्रस्ताव है। यह चार साल का कोर्स है। पीजी में भी 30 सीट रखेंगे, जो दो साल का होगा। विभाग की समन्वयक डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव ने बताया कि यह आज के लिहाज से काफी डिमांडिंग कोर्स हैं। वही, डीन प्रवेश प्रो. वीके शर्मा ने कहा कि कोर्स शुरू करने से जुड़ी कुछ औपचारिकता बाकी रह गई थी और इसी बीच यूनिवर्सिटी भी बंद हो गई। जल्द ही संबंधित अधिकारियों से बात करके इस पर उचित निर्णय लिया जाएगा।