लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow SR College Girl Death Case Priya keypad mobile will reveal the secret

प्रिया की मौत मामले में नया मोड़: की-पैड मोबाइल को लेकर सनसनीखेज खुलासा, मल्टीमीडिया फोन नहीं था तो चैट कैसे?

अमर उजाला नेटवर्क, लखनऊ Published by: शाहरुख खान Updated Fri, 27 Jan 2023 08:59 AM IST
सार

लखनऊ के एसआर स्कूल की छात्रा प्रिया राठौर की मौत के मामले में  नया खुलासा हुआ है। प्रिया के पास एक की-पैड वाला मोबाइल था। परिजनों ने प्रिया को यह मोबाइल दिया था। इसमें इनकमिंग की सुविधा थी। आउटगोइंग भी नहीं थी।

प्रिया मौत मामले में जांच करती पुलिस
प्रिया मौत मामले में जांच करती पुलिस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

लखनऊ के एसआर स्कूल की छात्रा प्रिया राठौर की मौत के मामले में परिजनों ने एक अहम जानकारी दी है। प्रिया के पास एक की-पैड वाला मोबाइल था। इसमें सिर्फ इनकमिंग की सुविधा थी। पिता ने ये मोबाइल इसलिए दिया था, जिससे पता चल सके कि प्रिया हॉस्टल पहुंच गई है। फिलहाल मोबाइल परिजनों के पास है। अगर इस नंबर की कॉल डिटेल खंगाली जाएं तो शायद कुछ अहम सुराग मिल सकते हैं।


उधर फोरेंसिक टीम दोबारा से घटनास्थल की जांच करने की तैयारी कर रही है। कई तथ्य अस्पष्ट हैं, इसलिए उनको स्पष्ट करने के लिए टीम फिर से छानबीन करने स्कूल जाएगी। जालौन निवासी जसराम राठौर की बेटी एसआर स्कूल से आठवीं कक्षा की पढ़ाई कर रही थी। वह स्कूल के हॉस्टल में रहती थी।


20 जनवरी की रात हॉस्टल में प्रिया की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। परिजनों ने अज्ञात पर हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी। ये भी आरोप लगाया था कि स्कूल प्रशासन बार बार बयान बदल रहा है। मामले को डायवर्ट किया जा रहा है।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बर्बरता की पुष्टि हुई। जसराम ने बताया कि 19 जनवरी को जब प्रिया छुट्टी से वापस हॉस्टल पहुंची थी तब उसके पास एक की-पैड वाला मोबाइल था।

जब वह हॉस्टल में दाखिल हो गई थी तब फोन पर बात हुई थी। उसी दौरान वह मोबाइल वार्डन के सुपुर्द कर दिया गया था। जसराम का कहना है कि शायद इस मोबाइल नंबर से पुख्ता सुराग मिल सके।

 

चैट वाली बात नहीं उतर रही गले
जसराम ने बताया कि एक दिन मीडिया में खबर थी कि कोई व्हाट्सएप चैट प्रिया के मोबाइल में मिली है। इसमें उसने खुद परेशान होने की बात लिखी थी। जयराम का कहना है कि जब प्रिया के पास मल्टीमीडिया मोबाइल ही नहीं था तो वह चैट कैसे करती। जो मोबाइल था उसमें आउटगोइंग भी नहीं थी। ऐसे में उससे कॉल व मैसेज करना भी संभव नहीं है।

 

जांच सुस्त, कहीं कोई दबाव तो नहीं
मामला हाई प्रोफाइल है। इसलिए कुछ अफसर भी बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस तेजी से जांच करने के बजाए सुस्त पड़ गई है। प्रिया के पिता का कहना है कि पुलिस ने अब तक कोई खास कार्रवाई नहीं की है। बुधवार को उन्होंने पुलिस से संपर्क कर केस बारे में जानकारी ली तो विवेचक ने व्यस्त होने की बात कही। जसराम का कहना है कि अब वह शहर आकर अफसरों से मिलेंगे। आशंका है कि कहीं कोई दबाव तो नहीं है, जिस वजह से पुलिस हीलाहवाली कर रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;