लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow News: Road accident in Itaunja police station area on Sitapur Highway

Lucknow News : सीतापुर से लखनऊ आ रही 40 यात्रियों से भरी बस टैंकर से टकराई, 12 घायल

माई सिटी रिपोर्टर, अमर उजाला, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Wed, 08 Feb 2023 10:42 PM IST
सार

सड़क हादसे की वजह से सीतापुर हाईवे पर जाम की स्थिति बनी हुई है। सीतापुर से आ रहे ट्रैफिक को अंदर के रास्तों पर डायवर्ट किया गया है। वहीं लखनऊ से सीतापुर जाने वाले ट्रैफिक को भी अन्य रास्तों के लिए डायवर्ट किया गया है।

क्षतिग्रस्त बस
क्षतिग्रस्त बस - फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सीतापुर से लखनऊ 40 यात्रियों को लेकर आ रही निजी बस हाईवे पर पौधों में पानी डाल रहे टैंकर से जा भिड़ी। बुधवार सुबह करीब दस बजे यह हादसा इटौंजा के बाबापुरवा मोड़ के पास हुआ। हादसे में चालक कलीम केबिन में फंस गया और 11 यात्री घायल हो गए। हादसे का कारण चालक  को झपकी आना बताया जा रहा है।



राहगीराें व स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बस से बाहर निकाला गया। पुलिस ने घायलों को रामसागर मिश्रा अस्पताल भेजा, जहां से चालक को ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक इटौंजा रविंद्र कुमार के मुताबिक, घायल यात्रियों का कहना था कि रास्ते में कई बार चालक को झपकी आई। उससे मुंह धुलने को कहा गया, पर उसने एक न सुनी और हादसा हो गया। वहीं, चालक कलीम का कहना था कि बस को नेपाल बार्डर से लेकर आ रहा था। हाईवे पर अचालक ब्रेक फेल होे गए। बायीं तरफ  एक कार चल रही थी। जब तक बस को मोड़ पाता तब तक हादसा हो गया।


दुर्घटना में ये हुए घायल
लखीमपुर के बरगवा के गुल्लू सिंह, बहराइच के मोतीपुर के केशव सिंह, लखीमपुर के विनोद कुशवाहा व अजय चक्रवर्ती, बहराइच के अतुल कुमार, रायपुर इशानगर धरौरा की अनन्या, आकांक्षा, आयुषी, नीमसार के वसीम, लखीमपुर खीरी के ईशानगर का चालक कलीम और कंडक्टर मुन्ना। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

;

Followed

;