लोकप्रिय और ट्रेंडिंग टॉपिक्स

विज्ञापन
Hindi News ›   Uttar Pradesh ›   Lucknow News ›   Lucknow News: Political buzz increased due to the meeting of Dayashankar and Omprakash

Lucknow News : परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और ओमप्रकाश की मुलाकात से बढ़ी सियासी सुगबुगाहट

अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ Published by: पंकज श्रीवास्‍तव Updated Thu, 30 Mar 2023 07:58 PM IST
सार

राजभर द्वारा अकेले निकाय चुनाव लड़ने के एलान के बाद परिवहन मंत्री से मुलाकात को अहम माना जा रहा है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि दोनों दल लोकसभा चुनाव से पहले रिहर्सल के तौर निकाय चुनाव मिलकर लड़ना चाहते हैं।

Lucknow News: Political buzz increased due to the meeting of Dayashankar and Omprakash
परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह - फोटो : amar ujala

विस्तार

प्रदेश में निकाय चुनाव की तैयारियों के बीच परिवहन राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर सिंह और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (सुभासपा) के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर के बीच हुई मुलाकात से सियासी सुगबुगाहट बढ़ गई है। राजभर द्वारा अकेले निकाय चुनाव लड़ने के एलान के बाद परिवहन मंत्री से मुलाकात को अहम माना जा रहा है। वहीं, सूत्रों का कहना है कि दोनों दल लोकसभा चुनाव से पहले रिहर्सल के तौर निकाय चुनाव मिलकर लड़ना चाहते हैं। इसलिए परिवहन मंत्री, राजभर को टटोलने पहुंचे थे कि अगर बात बनती है तो किसी शर्त पर साथ आकर चुनाव लड़ा जा सकता है।



हालांकि परिवहन मंत्री और राजभर दोनों कह रहे हैं कि ये मुलाकात सिर्फ औपचारिक थी। इसका कोई सियासी मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। लेकिन, राजभर यह भी कहते हैं कि हम तो चाहते हैं कि निकाय चुनाव साथ लड़ा जाए। इस संबंध में भाजपा नेताओं से कई बार बात भी हुई थी, लेकिन अभी तक कोई निर्णय नहीं हो सका है। चूंकि अब निकाय चुनाव की घोषणा जल्द होने वाली है, इसलिए अब सुभासपा अपने दम पर निकाय चुनाव में उतरेगी।


लोकसभा चुनाव में गठबंधन के सवाल पर राजभर ने कहा कि उसमे तो अभी समय है। फिलहाल तो निकाय चुनाव होना है। इसके बाद देखा जाएगा। जबकि सूत्रों का कहना है कि राजभर की हाल में ही केन्द्रीय नेतृत्व से मुलाकात हुई और तय हुआ है कि कर्नाटक में विधानसभा चुनाव के बाद इस मुद्दे पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

इधर भाजपा को लेकर राजभर द्वारा दिखाई जा रही नरमी को देखते हुए यह माना जा रहा है कि निकाय चुनाव में भले ही दोनों दल एक साथ मिलकर चुनाव न लड़ें, लेकिन पूर्वांचल के कुछ निकायों में दोनों एक दूसरे का समर्थन करते नजर आ सकते हैं। इस मुद्दे पर परिवहन मंत्री और राजभर के बीच बातचीत के संकेत हैं।

इससे पहले बृहस्पतिवार को सुबह परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर से मिलने पहुंचे। ओमप्रकाश राजभर से मिलने के बाद दयाशंकर सिंह ने कहा कि वैचारिक रूप से हम और राजभर साथ हैं और हम लोग नजदीक भी हैं। राजभर गरीबों, वंचितों व मजदूरों की लड़ाई लड़ते हैं और ये जिस लड़ाई को लड़ते हैं, मोदी और योगी उसको पूरा करते हैं।

दयाशंकर ने यह भी कहा कि फिलहाल निकाय चुनाव भाजपा अपने दम पर लडेंगी। लोकसभा चुनाव आएगा तो देखा जाएगा। राजभर से मुलाकात को उन्होंने शिष्टाचार मुलाकात बताया और कहा कि इसका कोई सियासी मतलब नहीं निकाला जाना चाहिए। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, कि विभिन्न दलों के नेता आपस में मिलते-जुलते रहते हैं और अलग-अलग दल में होने के बाद भी उनके बीच पारिवारिक रिश्ता भी होता है। इसलिए हमारी राजभर से मुलाकात होती रहती है। वहीं राजभर ने कहा कि आज मंत्री से मिले हैं और कल मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे। ये मुलाकातें काम को लेकर होती रहती हैं। बता दें कि हाल में राजभर ने भी दयाशंकर सिंह के कार्यालय जाकर मुलाकात की थी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

फॉन्ट साइज चुनने की सुविधा केवल
एप पर उपलब्ध है

बेहतर अनुभव के लिए
4.3
ब्राउज़र में ही
एप में पढ़ें

क्षमा करें यह सर्विस उपलब्ध नहीं है कृपया किसी और माध्यम से लॉगिन करने की कोशिश करें

Followed