राजधानी के मड़ियांव क्षेत्र में मंगलवार की रात दो बजे भाजपा के मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली मार दी गई। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी राजधानी पुलिस ने वारदात के तीन घंटे में ही गोली चलाने वाले आयुष के साले आदर्श को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आदर्श ने कुबूल किया कि कुछ लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए आयुष ने खुद पर गोली चलवाई थी।
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर के मुताबिक सांसद कौशल किशोर व मलिहाबाद की विधायक जया देवी के घायल बेटे को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है। उसके दाहिने तरफ सीने के नीचे गोली लगी थी। मड़ियांव थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।
पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल के पास एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आदर्श की पहचान हुई। इसके बाद कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने मामले से पर्दा उठा दिया। आदर्श की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली गई है, वह किसकी है यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
अगर खुद पर गोली चलवाई तो गलत किया : सांसद
वारदात की सूचना पर ट्रामा सेंटर पहुंचे सांसद कौशल किशोर ने कहा कि मेरे बेटे ने जो मुझे बताया उसके मुताबिक उस पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग की। अब अगर उसने साजिश करके खुद पर गोली चलवाई है, तो उसने गलत किया है। वह मेरे साथ नहीं रहता है और मेरा किसी से पारिवारिक विवाद नहीं है।
राजधानी के मड़ियांव क्षेत्र में मंगलवार की रात दो बजे भाजपा के मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष को गोली मार दी गई। उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इस हाई प्रोफाइल मामले की जांच में जुटी राजधानी पुलिस ने वारदात के तीन घंटे में ही गोली चलाने वाले आयुष के साले आदर्श को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आदर्श ने कुबूल किया कि कुछ लोगों को फर्जी मुकदमे में फंसाने के लिए आयुष ने खुद पर गोली चलवाई थी।
डीसीपी उत्तरी रईस अख्तर के मुताबिक सांसद कौशल किशोर व मलिहाबाद की विधायक जया देवी के घायल बेटे को डॉक्टरों ने खतरे से बाहर बताया है। उसके दाहिने तरफ सीने के नीचे गोली लगी थी। मड़ियांव थाने में केस दर्ज कर लिया गया है और वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल भी बरामद कर ली गई है।
सीसीटीवी फुटेज से पकड़ा गया आरोपी
पुलिस ने बताया कि वारदात स्थल के पास एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर आदर्श की पहचान हुई। इसके बाद कड़ाई से हुई पूछताछ में उसने मामले से पर्दा उठा दिया। आदर्श की निशानदेही पर वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल बरामद कर ली गई है, वह किसकी है यह जानकारी अभी सामने नहीं आई है।
अगर खुद पर गोली चलवाई तो गलत किया : सांसद
वारदात की सूचना पर ट्रामा सेंटर पहुंचे सांसद कौशल किशोर ने कहा कि मेरे बेटे ने जो मुझे बताया उसके मुताबिक उस पर कुछ हमलावरों ने फायरिंग की। अब अगर उसने साजिश करके खुद पर गोली चलवाई है, तो उसने गलत किया है। वह मेरे साथ नहीं रहता है और मेरा किसी से पारिवारिक विवाद नहीं है।